Last Updated:
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स देश के प्रतिष्ठित समारोहों मे एक है. हर साल इसका आयोजन होता है, जहां दमदार एक्टिंग के लिए एक्टर्स को अवॉर्ड दिए जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अब तक किन दो सुपरस्टार ने बेस्ट एक्टर के लिए सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

नई दिल्ली. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में हर साल भारतीय सिनेमा का जश्न मनाया जाता है. बेस्ट एस्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्मों के साथ-साथ पर्दे के पीछे काम करने वाले तमाम टैलेंटेड लोगों को सम्मानित किया जाता है. यह सिलसिला पिछले 6 दशकों से भी अधिक समय में चला आ रहा है.

इस लिस्ट में सबसे आगे दिलीप कुमार हैं, जिन्होंने अपने करियर में 8 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है. दिलीप कुमार को उनका पहला फिल्मफेयर पुरस्कार साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म ‘दाग’ के लिए मिला था.

इसके बाद उन्होंने ‘देवदास’ (1955), ‘नया दौर’ (1957), ‘कोहिनूर’ (1960), ‘राम और श्याम’ (1967) और ‘शक्ति’ (1982) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के लिए यह सम्मान प्राप्त किया.

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने भी आठ बार फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता है.

शाहरुख खान को ‘बाजीगर’ (1993), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘देवदास’ (2002), ‘स्वदेश’ (2004), ‘चक दे! इंडिया’ (2007) और ‘माय नेम इज खान’ (2010) जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है.

अमिताभ बच्चन को भी ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘डॉन’, ‘हम’ और ‘पा’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा साल 1991 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज गया था.

बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर जीतने वालों में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर के नाम भी शामिल हैं. दोनों सितारों ने यह पुरस्कार चार-चार बार जीता है.

राज कपूर, देव आनंद, अशोक कुमार, संजीव कुमार और अनिल कपूर जैसे दिग्गज एक्टर्स ने दो-दो बार यह सम्मान हासिल किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि फिल्मफेयर ने दशकों से प्रतिभा का सम्मान किया है.
Leave a Reply