Last Updated:
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है. आज बिग बी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बताते हैं.

नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह पिछले 50 सालों से ज्यादा समय से सिनेमा की दुनिया में काम कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम पता है. सच्चे फैन ही बता पाएंगे. अगर नहीं पता तो हम ही मूवी का नाम बता देते हैं.

अमिताभ बच्चन करियर की शुरुआत ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से की थी. साल 1969 में रिलीज हुई इस मूवी में उनका छोटा रोल था. इसके बाद बिग बी ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. इस बीच साल 1973 में उनका किस्मत का पहिया घूमा और फिर उन्हें ‘जंजीर’ फिल्म मिल गई.

एक्शन से भरपूर ‘जंजीर’ फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया. इस मूवी की कामयाबी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन क्या आपको उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम पता है, जो बिग बी को करियर के 55 साल बाद मिली.

अमिताभ बच्चन के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग मूवी का नाम है ‘कल्कि 2898 एडी’, जो साल 2024 में रिलीज हुई. प्रभास और दीपिका पादुकोण भी फिल्म में लीड किरदारों में नजर आए थे. यह उस साल की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्मथामा का किरदार निभाया और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. ‘कल्कि 2898 एडी’ में बिग बी ने अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि एक्शन से भी फैंस को हैरान कर दिया. उनके और प्रभास के किरदार के बीच जमकर लड़ाई होती है.

‘कल्कि 2898 एडी’ साल साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म साबित हुई. साथ ही यह अमिताभ बच्चन के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनकर उभरी और 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.

रिलीज के साथ ही फिल्म की सिनेमाघरों में धूम मच गई थी और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी. देशभर में फिल्म ने 646.31 करोड़ की कमाई की. दुनियाभर में फिल्म का टोटल बिजनेस 1042.25 करोड़ रुपये हुआ था.

‘कल्कि 2898 एडी’ का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया था, जो बहुत जल्द फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. अगर आपने अभी तक अमिताभ बच्चन की ये फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसका नेटफ्लिक्स पर लुत्फ उठा सकते हैं. आईएमडीबी पर ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को 10 में से 7 रेटिंग मिली है.
Leave a Reply