अमिताभ बच्चन ने 2 घंटे में 5 विज्ञापन और 2 फोटोशूट किए, निर्देशक ने सराहा

Spread the love


Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने 2 घंटे में 5 विज्ञापन और 2 फोटोशूट किए, जिससे निर्देशक ने मजाक में कहा कि वह काम करने का तरीका बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने ब्लॉग में यह किस्सा साझा किया.

'आप बिगाड़ रहे माहौल...', 2 घंटे के अंदर अमिताभ बच्चन ने कर दिया ऐसा काम

अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म के लए पापड़ बेलने पड़े थे.

हाइलाइट्स

  • अमिताभ ने 2 घंटे में 5 विज्ञापन और 2 फोटोशूट किए.
  • निर्देशक ने मजाक में कहा, “काम करने का तरीका बिगाड़ रहे हैं.”
  • अमिताभ ने कहा, “काम करना बहुत सुखद और संतोष देने वाला है.”

दिल्ली: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ दो घंटे में पांच विज्ञापनों और दो फोटोशूट की शूटिंग पूरी की. जिसके चलते निर्देशक ने उनसे मजाक में कहा, “आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं.” ये किस्सा बिग बी ने अपने ब्लॉग में किया. वह अक्सर ब्लॉग लिखते हैं और अपने हिस्से के किस्से-कहानियों को शेयर करते हैं.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “काम कर रहा हूं… और इससे जो खुशी मिलती है, वो गजब की है… करीब 2 घंटे में 5 फिल्में और 2 फोटोशूट किए… बेशक ये सब एक विज्ञापन है… लेकिन फिर भी यह बड़ी बात है!!”

डायरेक्टर बोले- माहौल बिगाड़ रहे

उन्होंने आगे कहा, “क्रू और दोस्त निर्देशक मुझसे मजाक में कहते हैं- ‘आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं’… उन्होंने कहा- ‘अगर आप एक दिन का पूरा काम सिर्फ आधे दिन में खत्म कर देंगे, तो क्लाइंट और ज्यादा विज्ञापन बनाने को देगा और इससे बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि एक नया नियम बन जाएगा कि सबको जल्दी काम करना होगा. मुझे तो यह बहुत अच्छा लगा.”

इंडस्ट्री में कई बदलाव

एक्टर ने कहा कि वह यह सब मजदूरों और बाकी काम करने वालों के फायदे के लिए कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, “काम की तेजी प्रोड्यूसर और पूरी टीम के लिए फायदेमंद है. मैं यह काम अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि वहां काम करने वाले वर्करों के भले के लिए करता हूं. वे कई बार मुझसे पूछते हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखा है.. मैंने बहुत से बदलाव देखे हैं.”

क्यों नहीं किया जिक्र

हालांकि बच्चन ने यह बदलाव नहीं बताए, क्योंकि उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ‘अखबारों की सुर्खियां’ बन जाएंगी. उन्होंने आगे लिखा, “नहीं… मैं यहां ये बातें नहीं कहूंगा, क्योंकि आजकल की मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट की ताकत कमजोर हो गई है. आजकल जो भी बात कही जाती है, उसका मतलब बदल दिया जाता है, ताकि कोई मजेदार या चौंकाने वाली हेडलाइन बनाई जा सके.”

कामकाज

अमिताभ ने पोस्ट के आखिर में कहा, “काम करना बहुत सुखद और संतोष देने वाला है.” वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ में नजर आएंगे. फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘आप बिगाड़ रहे माहौल…’, 2 घंटे के अंदर अमिताभ बच्चन ने कर दिया ऐसा काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *