अली फजल की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ 4 जुलाई को होगी रिलीज.

Spread the love


Last Updated:

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अली फजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा, जो उनके फैंस के दिल को छू गया. अली न…और पढ़ें

अली फजल का सामने आया भावुक बयान, 10 महीने की बेटी पर लुटाया प्यार

फैंस का जीत लेते हैं दिल

हाइलाइट्स

  • अली फजल ने बेटी को बड़ा होते देखना सबसे खूबसूरत सिनेमा बताया.
  • अली फजल की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज होगी.
  • फिल्म में अली फजल के साथ अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं.

नई दिल्ली. टैलेंटेड एक्टर अली फजल काफी समय से अपनी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं. वह अपनी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना है.

अली फजल ने अपने रोल से फैंस का दिल जीता है. अपने काम के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने सबसे खास सिनेमाई पलों को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनके लिए सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना है.

10 महीने की बेटी का किया जिक्र

अली से आईएएनएस में दिए इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि, ‘जिज्ञासा और अवलोकन, क्या आप इन्हें किसी कलाकार की असली पूंजी मानते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अली फजल ने कहा, ‘हां, मैं ऐसा मानता हूं. मैं हाल ही में पिता बना हूं और मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ‘सिनेमा’ अपनी 10 महीने की बेटी को बड़ा होते देखना है. इसमें वही दो बातें हैं, जो कलाकार के लिए जरूरी होती हैं, जिज्ञासा और अवलोकन. एक छोटे बच्चे में जो मासूमियत और अनजानापन होता है, वही उसे खास बनाता है. उसमें हर पल कुछ नया होता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और अपनी मासूमियत खोते जाते हैं, हम खुद और कला से दूर होने लगते हैं. एक कलाकार की असली लड़ाई यही है, वह अपनी मासूमियत को बनाए रखे.’

अनुराग की इन फिल्मों के हैं दीवाने

फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के लिए अली फजल पहली बार डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ काम कर रहे हैं. इस पर जब उनसे पूछा गया कि अनुराग बसु की कौन सी फिल्म उनकी पसंदीदा है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘मेरे लिए ‘जग्गा जासूस’, उसके सीन अलग थे. भले ही फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं हुई, लेकिन मुझे पता है कि वह क्या करना चाहते थे. इसके अलावा, ‘बर्फी’ मेरे लिए एक दिल से निकली हुई कहानी है, एकदम फ्रेश और हटके.’

बता दें कि फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में अली फजल के अलावा अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म शहरों की तेजतर्रार जिंदगी से जुड़ी कुछ लोगों की कहानी है.फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है, इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने बनाया है. ‘मेट्रो… इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

homeentertainment

अली फजल का सामने आया भावुक बयान, 10 महीने की बेटी पर लुटाया प्यार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *