Last Updated:
Kajol Shah Rukh Khan Dance Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान ने काजोल के साथ 90 के दौर के रोमांटिक गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसके वीडियो लोगों का दिल जीत रहे हैं. डांस के खत्म होने पर काजोल, शाहरुख खान और करण जौहर के बीच गहरी दोस्ती की झलक मिली.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के इवेंट को करण जौहर और मनीष पॉल के साथ होस्ट किया. शो के बीच में किंग खान ने अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर काजोल संग अपनी फिल्मों के सुपरहिट गानों पर यादगार परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो देखकर फैंस थक नहीं रहे हैं. दोनों की परफॉर्मेंस ने 90s के रोमांस को स्टेज पर फिर से जिंदा कर दिया.
शाहरुख खान ने मंच पर बताया कि बीमारी से परेशान काजोल उनके कहने पर अहमदाबाद आईं और उनके साथ परफॉर्म करने को तैयार हुईं. काजोल के डेडिकेशन और कमिटमेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने बीमारी में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक डांस किया. फिल्मी सितारों से सजी अवॉर्ड नाइट में शाहरुख और काजोल ने अपने हिट गानों ‘तुझे देखा तो’, ‘सूरज हुआ मद्धम’, और ‘ये लड़का है दीवाना’ पर डांस किया. वे फिल्म ‘डीडीएलजे’ के आइकॉनिक पोज को भी स्टेज पर दोहराते दिखाई दिए.
सेट पर बना दोस्ताना माहौल
स्टेज पर शाहरुख नेवी ब्लू सूट में हैंडसम लग रहे थे, जबकि काजोल काली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. यह परफॉर्मेंस दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर थी, जिसका समापन मंच पर शाहरुख और काजोल के बीच एक गर्मजोशी भरे गले मिलने के साथ हुआ. इसके बाद दोनों कलाकारों के दोस्त और होस्ट करण जौहर ने भी दौड़कर उनको पीछे से गले लगा लिया.
View this post on Instagram
Leave a Reply