आपके पास भी है 10 रुपए वाला ये फटा-पुराना नोट, तो अब बन जाएंगे अमीर, बस करें ये काम

Spread the love


Last Updated:

बता दें कि इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है. इन भी प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी. इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं.

आपके पास भी 10 रुपए वाला ये फटा-पुराना नोट, तो अब बन जाएंगे अमीर, बस करें ये..

अगर आपके पास पुराना वाला 10 रुपए का नोट है तो आप कमाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली: अगर आपके पास भी 10 रुपए का ये नोट है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मिनटों में 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आपके पास सिर्फ एक 10 रुपए का नोट होना चाहिए…और 25 हजार रुपए आपके हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आपको कौन सा वाला 10 रुपए का नोट चाहिए…और आप कैसे कमाई कर सकते हैं-

आइए आपको बताते हैं कि देखने में आखिर कैसा है ये 10 रुपए का नोट-
इस 10 रुपए वाले नोट पर अशोक का स्तंभ बना हुआ होना चाहिए. बता दें इस तरह का दस रुपए का नोट काफी साल पहले चलता था. बता दें इस नोट को 1943 में ब्रिटिश राज के द्वारा जारी किया गया था. इस नोट पर भारतीय सी डी देशमुख के हस्ताक्षर हैं. 10 रु के इस पुराने नोट में एक तरफ अशोक स्तम्भ तो दूसरी तरफ एक नाव है. वहीं, पीछे की तरफ इस नोट पर दोनो ओर अंग्रेजी में 10 Rupees लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: आपके पास है बाजार से सस्ते दामों पर गोल्ड खरीदने का मौका, दिल्ली समेत इन शहरों में हो रही है नीलामी

कितने रु मिलेंगे?
आपको बता दें आज के समय में इस नोट को ढूंढना काफी मुश्किल है. इस 1 नोट के बदले आपको 20-25 हजार रु मिल सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आप इस नोट को घर बैठे ऑनलाइन बेच सकते है.

कहां बेच सकते हैं ये नोट
बता दें कि इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है. इन भी प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी. इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं. इसके बदले में आपको 25 हजार रुपए मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: LPG Price: आ गए दिसंबर महीने के लिए LPG रसोई गैस सिलेंडर के रेट्स, फटाफट कीजिए चेक

पुराने नोटों से करें कमाई
आजकल नए नोट सभी जगह देखने को मिल जाते हैं, लेकिन पुराने नोट बाजार से गायब होते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास पुराना वाला 10 रुपए का नोट है तो आप कमाई कर सकते हैं. हम 10 रु वाले जिस नोट की हम बात कर रहे हैं वो कई साल पहले भारत में चलता था.

homebusiness

आपके पास भी 10 रुपए वाला ये फटा-पुराना नोट, तो अब बन जाएंगे अमीर, बस करें ये..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *