Last Updated:
Jewellery Entrepreneur: बीते 9 मई को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने खुशबू को अमेरिकन विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार उद्यमिता और वैश्वीकरण में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. खुशबू ने इस बारे में ब…और पढ़ें

किसी ने कहा है- पंख ही काफी नहीं आसमानों के लिए, हौसले भी चाहिए ऊंची उड़ानों के लिये. ऐसी ही एक ऊंची उड़ान भरने वाली नोएडा निवासी खुशबू सिंह ने आज से करीब 6 साल पहले हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी बनाने का काम शुरू किया. आज उनकी कंपनी के प्रोडक्ट देश ही नही विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं. खुशबू सिंह को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया है.

खुशबू सिंह ने करीब पांच लाख रुपए से कंपनी की शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी में प्रत्यक्ष और अप्रत्क्षय तौर पर सैकड़ों महिलाएं काम कर रही हैं. उनकी कंपनी का टर्नओवर 12 से 15 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि खुशबू सिंह हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी की एक कंपनी ग्रेटर नोएडा में चलाती हैं और उनकी दूसरी यूनिट नोएडा में है.

खुशबू ने लोकल 18 को बताया कि वो एक मध्यम वर्ग फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. अपनी पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 2006 में मात्र साढ़े चार हजार से जॉब शुरू की थी. एक्सपीरियंस बढ़ने पर 2017 में उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक आर्या फैशन ग्रेनो कंपनी शुरु की.

खुशबू की कंपनी के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से दर्जनों युवाओं और सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है. उनका कहना है कि उनके यहां बन रही आर्टिफिशिकल ज्वेलरी और बैग्स में किसी एक जगह के कंपोनेट्स नहीं हैं. वो अपने प्रोडक्ट्स के लिए अलग अलग वेंडर्स से सामान लेते हैं और फिर ज्वैलरी डिजाइन करती हैं.

बीते 9 मई को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने खुशबू को अमेरिकन विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार उद्यमिता और वैश्वीकरण में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. खुशबू ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने उन्हें इस उपाधि से नवाजा है. उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि वो एक दिन ये उपलब्धि हासिल करेंगी. महिलाओं के लिए संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को मालिक ने खास हुनर दिया है. उसे पहचानने की जरूरत है. खुशबू ने यह भी कहा कि काम छोटा हो या बड़ा लगन से करें और कभी अपने आपको कमजोर न समझें.
Leave a Reply