Last Updated:
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में अक्षय कुमार ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और न्यूकमर्स को तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन न करने की सलाह दी. उन्होंने एक्टर्स को खास मकसद से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखने को कहा.

नई दिल्ली: 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीता. वे ‘ब्लैक लेडी’ के इर्द-गिर्द डांस करते दिखाई दिए. वहां मौजूद लोगों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. इस बीच, उन्होंने बॉलीवुड के सभी नए कलाकारों के लिए एक बेहतरीन सुझाव देकर सबका दिल जीत लिया.
अक्षय कुमार ने कहा कि कोई भी किसी भी निर्माता के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन न करें. ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए, इसकी वजह भी उन्होंने बताई है. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज से अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं सभी न्यूकमर्स कलाकारों से बस एक ही बात कहना चाहता हूं कि किसी भी निर्माता के साथ तीन फिल्मों का करार न करें.’ उन्होंने फिर सभी से आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखने को कहा, ताकि उन्हें यह समझने में मदद मिले कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.
अवॉर्ड शो में करण जौहर को दी नसीहत
अक्षय ने आगे कहा, ‘आपने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखी होगी और हमारे हीरो को किन हालातों से गुजरना पड़ा. यह फिल्म साफ दिखाती है कि एक नए कलाकार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.’ अवॉर्ड शो के को-होस्ट करण जौहर को आड़े हाथों लेते हुए अक्षय ने कहा, ‘तीन फिल्मों का सौदा मत करो. नए कलाकारों को आजादी दो, उन्हें दूसरों की फिल्में करने दो. जैसा कि कहा जाता है, उन्हें आजाद रहने दो, अगर वे तुम्हारे हैं तो वापस आ जाएंगे.’ यह सुनकर किंग खान और करण जौहर दोनों हंस पड़े.
View this post on Instagram
Leave a Reply