केएल राहुल ने ऐसा क्या ड्रामा किया? दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे; अंपायर ने बुलाया वापस

Spread the love



India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। ईमानदारी से कहें तो अरुण जेटली स्टेडियम में बेहद बोरिंग मुकाबला खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज कहीं नहीं टिक पा रही है। इस बोरिंग मैच में केएल राहुल ने मजेदार ड्रामा कर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने कुछ ऐसा किया कि दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम जाने लगे। फिर अंपायर ने कहा- ‘अरे रुको जरा, कहां चल दिए।’ आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

ये मजेदार घटना वेस्टइंडीज की बैटिंग पारी के 72वें ओवर के शुरू होने से पहले हुई। दूसरे दिन का लंच ब्रेक करीब था। तभी केएल राहुल ने चुपके से बेल्स गिरा दी। खिलाड़ियों को लगा कि अंपायर ने लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया है और सभी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने लगे।

71वे ओवर के बाद केएल राहुल स्टंप के करीब आए और चुपके से गिल्लियां गिरा दी। जब वो ऐसा कर रहे थे, तब कोई उन्हें देख नहीं रहा था। जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने देखा कि बेल्स गिरी हुई है तो उन्हें लगा कि अंपायर ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी है। इसके बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे। वहीं अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ नॉन स्ट्राइकर एंड पर अपनी जगह लेने जा रहे थे। उन्होंने तुरंत खिलाड़ियों को वापस बुलाया और एक ओवर का खेल और हुआ।

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया फॉलो ऑन

दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 518 रन टांग दिए। यशस्वी ने 175 और शुभमन ने नाबाद 129 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने उन्हें फॉलो ऑन देने का फैसला किया। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर का 5वां पंजा खोला। रवींद्र जडेजा ने 3 और बुमराह-सिराज ने 1-1 विकेट चटकाए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *