खुशबू धीमी और लॉन्ग लास्टिंग…कन्नौज का ऐसा गिफ्ट, जो कराएगा स्पेशल फील, कीमत उड़ा देगी होश

Spread the love


Last Updated:

Kannauj news in hindi : कन्नौज में गर्मियों के लिए खास फ्लोरल नोट पर आधारित ऐसा इत्र तैयार किया गया है जो महिलाओं को स्पेशल फील कराएगा. इसकी खुशबू धीमी और लॉन्ग लास्टिंग है. कीमत होश उड़ा देगी.

कन्नौज. यूपी का कन्नौज दुनियाभर में अपनी महक के लिए फेमस है. यहां के इत्र व्यापारी लगातार नई-नई खुशबू बनाते रहे हैं. कन्नौज के इत्र व्यापारी आलम ने गर्मियों के मौसम में फ्लोरल नोट पर एक नई खुशबू तैयार की है, जिसमें कई तरह के इत्रों का प्रयोग हुआ है. यह खुशबू महिलाओं के लिए खास तौर पर तैयार की गई है, इसका नाम भी अपने आप में बहुत खास है. लोग इस खुशबू को ‘जीनत’ के नाम से जानते हैं. यह खुशबू महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, इसकी धीमी-धीमी खुशबू महिलाओं को बेहद पसंद आ रही है. इसकी कीमत की बात करें तो दूसरे इत्र के मुकाबले बहुत कम है. इस इत्र की लॉन्ग लास्टिंग भी काफी अच्छी है, जो महिलाओं को बेहद पसंद आ रही है.

24 घंटे, हर पल

इस खास खुशबू में कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखा गया है. यह खुशबू बहुत लाइट है. इसमें रोज की नोट, सैफरन सहित कई और खुशबू मिलाई गई हैं. यह खुशबू काफी तेज नहीं है, महिलाओं को धीमी और लंबे चलने वाली खुशबू ज्यादा पसंद आती है. गर्मियों में यह खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती है. 24 घंटे तो इसका एहसास हर पल मिलता है.

क्वालिटी के आधार पर इसका रेट ऊपर नीचे हो सकता है. इसका रेट 10,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 रुपये लीटर तक पहुंच जाता है. इत्र व्यापारी आलम बताते हैं कि आज के समय में महिलाओं को भी कुछ हटकर खुशबू चाहिए होती है, ऐसी ही एक खास खुशबू हम लोगों ने तैयार की है, जिसका नाम जीनत दिया है. यह खुशबू ज्यादा तेज नहीं रहती है, हल्का-हल्का इसका एहसास काफी लंबे समय तक चलता है. इसमें गुलाब की नोट सहित कई और नेचुरल इत्रों का इस्तेमाल किया गया है.

homelifestyle

खुशबू धीमी और लॉन्ग लास्टिंग…कन्नौज का ऐसा गिफ्ट, जो कराएगा स्पेशल फील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *