घमंड में चूर दिलीप कुमार ने ठुकराई फिल्म, डायरेक्टर बन बैठा वहीदा रहमान का हीरो, ब्लॉकबस्टर ने बना दिया सुपरस्टार

Spread the love


Last Updated:

साल 1957 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसके लिए पहली पसंद दिलीप कुमार थे. डायरेक्टर ने दिलीप कुमार से बात कर बड़ी मुश्किल से उन्हें फिल्म के लिए साइन भी कर लिया. लेकिन बाद में फिल्म 10 मिनट क…और पढ़ें

घमंड में चूर दिलीप कुमार ने ठुकराई फिल्म, डायरेक्टर बना वहीदा रहमान का हीरो

वहीदा और दिलीप कुमार की बनने वाली थी जोड़ी

हाइलाइट्स

  • दिलीप कुमार ने फिल्म ‘प्यासा’ ठुकराई थी.
  • गुरुदत्त ने ‘प्यासा’ में खुद हीरो का रोल निभाया.
  • ‘प्यासा’ ने गुरुदत्त को सुपरस्टार बना दिया.

नई दिल्ली. दिलीप कुमार अपने दौर के वो सुपरस्टार रहे हैं, जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तरस जाया करते थे.साल 1957 में आई एक फिल्म के लिए भी उन्हें कास्ट किया गया था. ये फिल्म उस दौर की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. लेकिन घमंड में चूर दिलीप कुमार ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.

दिलीप कुमार ने अपने दौर में इंडस्ट्री पर धाक जमा रखी थी. वह जिस फिल्म में होते थे, वह हिट की गारंटी मानी जाती थीं. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक ऐसी फिल्म को छोड़ दिया था. जो उनकी एक और बड़ी सफलता साबित हो सकती थीं. फिल्म के डायरेक्टर ने दिलीप कुमार की जगह हीरो के रोल की जिम्मादीर खुद उठाई और जो उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई थी.

घमंड में चूर दिलीप कुमार ने ठुकराई फिल्म

साल 1957 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वो फिल्म थी ‘प्यासा’. रिलीज के बाद तो ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं की गई थी. लेकिन देखते ही देखते फिल्म कल्ट क्लासिक साबित हुई. फिल्म को उस दौर में मशहूर डायरेक्टर गुरुदत्त ने डायरेक्ट किया था. दिलीप कुमार के इस फिल्म को ठुकराने के बाद खुद डायरेक्टर गुरु दत्त अपनी फिल्म के हीरो बन गए. हालांकि गुरु दत्त की फिल्म कहानी सुनते वक्त दिलीप कुमार फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए थे.लेकिन बाद में गुरदत्त फिल्म के हीरो बने.

दिलीप कुमारी की बातों से ठनका गुरुदत्त का माथा

दिलीप कुमार ने पहले फिल्म

guru dutt, guru dutt biography, guru dutt Films, guru dutt Son, guru dutt Daughter, guru dutt death reason, guru dutt wife geeta dutt, waheeda rehman and guru dutt affair, guru dutt death reason, Guru Dutt-Waheeda Rehman Lovelife, Geeta Dutt, why Geeta Dutt left guru dutt, वहीदा रहमान , गुरुदत्त , गीता दत्त
वहीदा संग गुरुदत्त की जोड़ी हिट हुई थी
के लिए हामी दे दी थी. लेकिन फीस को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई, दिलीप कुमार उस वक्त डेढ़ लाख रुपये फीस चार्ज करते थे. लेकिन गुरु दत्त को यह ज्यादा लगी और उन्हें इस कम करने की गुजारिश की, जब वह ऐसा नहीं कर पाए तो दिलीप कुमार ने घमंड में आकर गुरु दत्त से कह दिया था कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं. अगर वो फिल्म बनाकर उन्हें दे दें तो. ये सुनते ही गुरुदत्त का माथ ठिनक गया उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्म बेचने नहीं आया.आपको साइन करने आया हूं.

बता दें कि इसी तरह दिलीप कुमार के हाथ से प्यासा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गईं. क्योंकि शूटिंग के पहले ही दिन वह दस मिनट तक से पर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद गुरुदत्त ने ही फिल्म का हीरो बनने का फैसला किया. फिल्म के बाद गुरुदत्त ने हीरो बनकर लोगों का ऐसा दिल जीता कि वह लोगों के फेवरेट बन गए. दिलीप कुमारी की बात करें तो उन्होंने दाग, देवदास, नया दौर और मुगल ए आजम समेत कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. साल 1957 में दिलीप कुमार ने नया दौर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. लेकिन ‘प्यासा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

homeentertainment

घमंड में चूर दिलीप कुमार ने ठुकराई फिल्म, डायरेक्टर बना वहीदा रहमान का हीरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *