भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री चांदनी सिंह का नया गाना ‘बाझिन के गोदिया’ सोमवार को रिलीज हो गया है. यह गाना भोजपुरी संस्कृति और छठ पूजा की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है. ‘बाझिन के गोदिया’ गाना भोजपुरी गायिका खुशबू तिवारी ने गाया है, जिनकी आवाज ने गाने में जान डाल दी है. गीत के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. संगीत कान्हा सिंह ने तैयार किया है, जो ग्रामीण माहौल और छठ पूजा के उत्साह को जीवंत करता है. इस गाने का फिल्मांकन भी बेहद आकर्षक है, जो दर्शकों को भोजपुरी संस्कृति के करीब लाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply