Last Updated:
Jaideep Ahlawat Rejected Ramayana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. एक्टर ने बताया…और पढ़ें

जयदीप अहलावत ने बताया ‘रामायण’ को रिजेक्ट करने का असली कारण.
हाइलाइट्स
- जयदीप अहलावत को मिली थी रामायण फिल्म.
- एक्टर को मजबूरी में करना पड़ा था रिजेक्ट.
- जयदीप ने बताई ‘रामायण’ ठुकराने की वजह.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर की ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसे नितेश तिवारी बना रहे हैं. फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता के किरदारों में नजर आएंगे. कुछ हफ्ते पहले यह रिपोर्ट आई थी कि जयदीप अहलावत को इस फिल्म में विभीषण का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. अब मामले पर जयदीप ने खुलकर बात की है.
जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई रामायण?
जयदीप अहलावत ने कहा, ‘ऑफर हुआ था, लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी. एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था, जिसमें कर सकते थे क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है. मुझे यकीन है कि रावण की डेट्स मुझसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होंगी. मुझे लगता है कि यश कर रहे हैं, केजीएफ वाले.’
‘रामायण’ फिल्म की स्टारकास्ट
‘रामायण’ में एक से एक धुरंधर सितारे नजर आएंगे. फिल्म में यश रावण की भूमिका निभाएंगे. सनी देओल को हनुमान के किरदार के लिए कास्ट किया गया है, जबकि टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण का रोल मिला. लारा दत्ता को कैकेयी की भूमिका के लिए चुना गया है और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी. वहीं, मंदोदरी के रोल में काजल अग्रवाल नजर आएंगी. यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी. पहला पार्ट साल 2026 में और दूसरा पार्ट साल 2027 में आएगा.
हॉलीवुड के टक्कर की बनेगी ‘रामायण’
बेहतरीन VFX के साथ बनेगी ‘रामायण’
सनी देओल ने आगे कहा, ‘आपको फिल्म में ऐसे स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जो आपको यह विश्वास दिलाएंगे कि यह घटनाएं वास्तव में हुई हैं, बजाय इसके कि आपको लगे कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं. सच कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि यह कमाल का होने वाला है और हर कोई इसे पसंद करेगा.’
Leave a Reply