जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई रणबीर कपूर की ‘रामायण’? एक्टर ने बता दी वजह, रावण के करीबी का मिला था रोल

Spread the love


Last Updated:

Jaideep Ahlawat Rejected Ramayana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. एक्टर ने बताया…और पढ़ें

जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई रणबीर कपूर की 'रामायण'? एक्टर ने बता दी वजह

जयदीप अहलावत ने बताया ‘रामायण’ को रिजेक्ट करने का असली कारण.

हाइलाइट्स

  • जयदीप अहलावत को मिली थी रामायण फिल्म.
  • एक्टर को मजबूरी में करना पड़ा था रिजेक्ट.
  • जयदीप ने बताई ‘रामायण’ ठुकराने की वजह.

नई दिल्ली. रणबीर कपूर की ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसे नितेश तिवारी बना रहे हैं. फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता के किरदारों में नजर आएंगे. कुछ हफ्ते पहले यह रिपोर्ट आई थी कि जयदीप अहलावत को इस फिल्म में विभीषण का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. अब मामले पर जयदीप ने खुलकर बात की है.

The Lallantop को दिए इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने बताया कि डेट्स की वजह से वह इस रोल के लिए हामी नहीं भर पाए थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह रोल उन्हें यश (फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं) के साथ शूट करना था, इसलिए टाइमिंग बहुत अहम थी. डेट्स की वजह से जयदीप इस बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ नहीं सकें.

जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई रामायण?

जयदीप अहलावत ने कहा, ‘ऑफर हुआ था, लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी. एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था, जिसमें कर सकते थे क्योंकि विभीषण के साथ रावण का होना जरूरी है. मुझे यकीन है कि रावण की डेट्स मुझसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होंगी. मुझे लगता है कि यश कर रहे हैं, केजीएफ वाले.’

पहले जिगरी दोस्त का किया मर्डर, फिर किलर को लगा ढूंढने, फिल्म का क्लाइमैक्स देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

‘रामायण’ फिल्म की स्टारकास्ट

‘रामायण’ में एक से एक धुरंधर सितारे नजर आएंगे. फिल्म में यश रावण की भूमिका निभाएंगे. सनी देओल को हनुमान के किरदार के लिए कास्ट किया गया है, जबकि टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण का रोल मिला. लारा दत्ता को कैकेयी की भूमिका के लिए चुना गया है और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी. वहीं, मंदोदरी के रोल में काजल अग्रवाल नजर आएंगी. यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी. पहला पार्ट साल 2026 में और दूसरा पार्ट साल 2027 में आएगा.

हॉलीवुड के टक्कर की बनेगी ‘रामायण’

कुछ समय पहले सनी देओल ने ‘रामायण’ का हिस्सा बनने की पुष्टि की थी. उन्होंने स्क्रीन के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह नितेश तिवारी की फिल्म में काम कर रहे हैं. सनी देओल ने कहा, ‘रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स फिल्में बनाई गई थीं. सभी टेक्नीशियंस इसका हिस्सा हैं. राइटर और डायरेक्टर को ये बात अच्छे से पता है कि उन्हें फिल्म कैसे बनानी है और साथ ही किरदारों को कैसे प्रेजेंट करना है.’

बेहतरीन VFX के साथ बनेगी ‘रामायण’

सनी देओल ने आगे कहा, ‘आपको फिल्म में ऐसे स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जो आपको यह विश्वास दिलाएंगे कि यह घटनाएं वास्तव में हुई हैं, बजाय इसके कि आपको लगे कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं. सच कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि यह कमाल का होने वाला है और हर कोई इसे पसंद करेगा.’

homeentertainment

जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकराई रणबीर कपूर की ‘रामायण’? एक्टर ने बता दी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *