जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के बीच बढ़ सकता है करार, तारीख को बढ़ाया आगे, जानते हैं पूरी डिटेल्स – Zee entertainment and culver max entertainment agreement date postponed read full details

Spread the love


Last Updated:

जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के बीच करार की बातचीत चल रही है. देश के 2 बड़े एंटरटेनमेंट चैनल्स के बीच करार को लेकर समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब दोनों के बीच करार को लेकर डील चल रही है.

जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के बीच बढ़ सकता है करार

इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने कहा था कि वह जी एंटरटेनमेंट के समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध पर अभी तक सहमत नहीं हुई है.

नई दिल्ली. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने बुधवार को कहा कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट उसके साथ विलय के लिए तय समय सीमा को आने बढ़ाने पर चर्चा के लिए तैयार हो गयी है. कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था. दोनों कंपनियों के विलय के लिए तय समय सीमा 21 दिसंबर है. इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने कहा था कि वह जी एंटरटेनमेंट के समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध पर अभी तक सहमत नहीं हुई है.

इसके बाद सुभाष चंद्रा परिवार द्वारा प्रवर्तित मीडिया फर्म ने कहा है कि उसे विलय योजना को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए सोनी समूह से एक सूचना मिली है. इस संबंध में संपर्क करने पर एसपीएनआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ”हमने कल बयान में कहा था कि हमारे लिए समझौते के अनुसार समय सीमा बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए जी एंटरटेनमेंट से मिलना जरूरी है.

हम उनके प्रस्तावों को सुनने के लिए उत्सुक हैं. हमें इस पर और कोई टिप्पणी नहीं करनी है.” जी एंटरटेनमेंट ने प्रस्तावित विलय को पूरा करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बीईपीएल) से संपर्क किया था. विलय के बाद यह भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह बन जाएगा. जील, बीईपीएल और सीएमईपीएल के 10 अरब डॉलर के प्रस्तावित विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), एनएसई और बीएसई, कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल चुकी है.

authorimg

Shyamoo Pathak

Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,…और पढ़ें

Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के बीच बढ़ सकता है करार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *