Last Updated:
‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बार-बार मुंबई छोड़ने और बॉलीवुड के खत्म होने की बात करते हैं. लक्ष्मण ने कहा कि अनुराग कश्यप को कोई नहीं रोक रहा है. उन्होंने बॉलीव…और पढ़ें

लक्ष्मण उटेकर ने अनुराग कश्यप को लेकर कहा, “चले जाओ छोड़ कर, बेशक चले जाओ, कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा है. देखो, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि आपको मानसिक और रचनात्मक रूप से खुश रहना होगा, तभी हम एक बेहतरीन फिल्म बना सकते हैं…” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने ‘मम्माज काउच’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर आपका मन नहीं है यहां रहने का तो आप बेहतरीन फिल्म कैसे बनाओगे? आप चले जाओ, इससे अच्छा. वो गलत बोल रहे हैं जब वो कहते हैं कि ऑडियंस को उनकी फिल्म की समझ नहीं है… बल्कि उनकी समझ नहीं है ऑडियंस के टेस्ट को स्वीकार करने की.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने कहा. “आज 700-800 करोड़ तक का बिजनेस कर रही हैं फिल्में… आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो ‘बाहुबली’ का, ‘आरआरआर’ का, ‘पुष्पा’ का- 1200 करोड़ तक का कलेक्शन था. या फिर इन फैक्ट ‘छावा’ का.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा,”समझदारी आपकी बदलनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हो. आज ऑडियंस के पास अपने फोन में दुनिया भर का सिनेमा है. वे आपसे ज्यादा अपडेटेड हैं. उन्हें पता है क्या देखना है और क्या नहीं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा,”और हर तीन साल में सिनेमा बदल रहा है. सिनेमैटोग्राफी बदल रही है, एडिटिंग बदल रही है, कहानी कहने का तरीका, कॉस्ट्यूम… सब कुछ बदल रहा है. एक फिल्ममेकर के रूप में, आपको बदलना होगा. आप अतीत में अटके नहीं रह सकते और कह सकते हैं कि ऑडियंस की समझ नहीं है. आपको बदलना होगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने उन फिल्ममेकर पर भी निशाना साधा जो उनके अनुसार ऑडियंस की वास्तविकताओं को नहीं जानते. उन्होंने कहा, “उन्हें पता ही नहीं है लोगों को क्या देखना है… क्योंकि वे रहते हैं जुहू-बांद्रा जैसे पॉश इलाकों में. वहां रहना बुरा नहीं है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा, :मैं भी चाहता हूं वहां रहूं. इन लोगों का हॉलिडे होता है लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई में… उन्हें बांद्रा के आगे परेल, ठाणे, चेंबूर जैसे इलाकों का पता ही नहीं. उन्हें पता भी नहीं है कि ये इलाके मौजूद हैं. जब आप अपना देश घूमें ही नहीं हो… आप अपने देश को जानते ही नहीं हो… आप अपने ब्रांड्स में बिजी हो… तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि लोग क्या देखना चाहते हैं?” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
Leave a Reply