‘डिप्रेशन में थी, मरने से पहले…’, जिया खान की मौत पर जरीना वहाब का खुलासा, बेटे सूरज से ब्रेकअप की बताई वजह

Spread the love


Last Updated:


जिया खान की मौत से बॉलीवुड में तहलका मच गया था. एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उनके एक्स-बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. 10 साल तक इस मामले की जांच चली, लेकिन…और पढ़ें

'डिप्रेशन में थी, मरने से पहले…’, जिया खान की मौत पर जरीना वहाब का खुलासा

जरीना वहाब ने जिया खान और बेटे सूरज पंचोली का ब्रेकअप कराया था.

नई दिल्ली. सूरज पंचोली ने साल 2015 में सलमान खान की फिल्म हीरो से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन फिल्मों में कदम रखने से पहले ही वो इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन गए थे. सूरज पंचोली की एक्स गर्लफ्रेंड जिया खान ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली जिसके बाद एक्टर की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. एक्ट्रेस जिया खान अपने मुंबई के जुहू स्थित घर में मृत्य पाई गई थीं जिसके बाद सूरज पंचोली का नाम सुर्खियों में रहा.

उस वक्त अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे सूरज पंचोली पर एक्स-गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. 10 साल तक इस केस की जांच चली जिसके बाद सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सबूतों की कमी के आधार पर एक्टर को बरी करते हुए केस क्लोज कर दिया. हाल ही में सूरज पंचोली की मां और दिग्गज एक्ट्रेस जरीना वहाब ने जिया खान केस में अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि कोई गलती न होने के बावजूद उसे 10 साल तक इमोशनल स्ट्रगल करना पड़ा.

जरीना वहाब ने कराया था सूरज और जिया का ब्रेकअप

नयंदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साफ किया कि जिया की मौत के दौरान कपल साथ नहीं था और उनका ब्रेकअप हो चुका था. वो कहती हैं, ‘मैं एक बात साफ करना चाहती हूं जो बहुत से लोग सूरज के बारे में सोचते हैं. जब वे (जिया और सूरज) दोस्त थे, तब सलमान उसे लॉन्च कर रहे थे. फिर मैंने उसे कहा कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने जा रहे हैं, (तो) इसे रोक दो!’.

रिजेक्शन की वजह से डिप्रेशन में थी जिया खान

वो आगे बताती हैं, ‘फिर मेरे बेटे ने जाकर उसे बताया कि मेरे माता-पिता नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती कि हम मिलें. तो चलो ब्रेकअप कर लेते हैं. फिर जिया ने कहा, ‘क्या मैं कभी-कभी तुमसे मिल सकती हूं?’ तो सूरज ने कहा, ‘तुम मुझसे दोस्त के रूप में मिल सकती हो लेकिन गर्लफ्रेंड के रूप में नहीं.’ ये घटना उनके ब्रेकअप से एक महीने पहले हुई थी. किसी को इसके बारे में पता नहीं है. दरअसल,  जिया भी जून के आसपास एक तेलुगु फिल्म के लिए साउथ जा रही थी. उसे देखते ही रिजेक्ट कर दिया गया और इसकी वजह से वो डिप्रेशन में थी’.

ऋषि कपूर की हीरोइन ने दो बार की शादी, रात के अंधेरे में 8 महीने की बच्ची के साथ ससुराल से गईं भाग, अब जी रही तन्हा

जिया ने मरने से पहले सूरज पंचोली को किया था कॉल

जरीना वहाब ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले भी जिया खान ने सूरज पंचोली को कॉल करने की कोशिश की थी. वो बताती हैं, ‘वह इतनी उदास थी कि उसने सूरज को कॉल करने की कोशिश की. लेकिन उसकी क्लासेस चल रही थीं किसी शूटिंग के कारण. वह उसका कॉल नहीं ले सका, और जब उसने बाद में अपना फोन देखा, तो उसने उसे मैसेज किया, ‘मैं अब फ्री हूं, अगर तुम कॉल करना चाहती हो, तो कॉल करो.’ लेकिन तब तक देर हो गई थी और जिया इस दुनिया से हमेशा के लिए जा चुकी थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘डिप्रेशन में थी, मरने से पहले…’, जिया खान की मौत पर जरीना वहाब का खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *