Last Updated:
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने 72वां मिस वर्ल्ड खिताब जीता. मिल वर्ल्ड 2025 हिंदी फिल्मों की फैन हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आलिया भट्ट की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ काफी पसंद आई थी. साथ ही ओपल ने हिंदी इंडस्ट्र…और पढ़ें

मिस वर्ल्ड 2025 ने आलिया भट्ट की तारीफों के पुल बांधे हैं,
हाइलाइट्स
- ओपल ने जीता 72वां मिस वर्ल्ड खिताब
- आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ की
- हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई
नई दिल्ली. थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने 72वां मिस वर्ल्ड खिताब जीत लिया है, और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये दिन उनके लिए अब तक का सबसे बेस्ट दिन है. सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके प्रोजेक्ट ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ और पूरे थाईलैंड के लिए भी ये एक बहुत बड़ा मौका है. 70 साल बाद थाईलैंड की किसी हसीना ने ये खिताब जीता है. भारत के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हुए मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में दुनियार से आए कंटेस्टेंट्स को भारती कल्चर का स्वाद भी चखने को मिला. सभी कंटेस्टेंट्स ने भारतीय आउटफिट में रैंप वॉक भी किया.
एक इंटरव्यू में भारतीय फिल्मों और कलाकारों के बारे में बात करते हुए ओपल ने बताया कि उन्हें आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बेहद पसंद आई. इस बारे में वो कहती हैं, ‘ओह माय गॉड, वो फिल्म बहुत ही इंस्पायरिंग थी’. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक ‘बाहुबली’ नहीं देखी है, लेकिन रामोजी फिल्म सिटी जाकर उन्होंने खुद से वादा किया है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बाद वो ये फिल्म जरूर देखेंगी.
प्रियंका चोपड़ा की भी हैं फैन
ओपल ने प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘ये सवाल बहुत मुश्किल है! लेकिन आज मैं अपनी फेवरेट में से एक, मानुषी छिल्लर से मिली और मुझे प्रियंका चोपड़ा भी बहुत पसंद हैं.’
भारत में अपने अनुभव के बारे में ओपल ने बताया कि उन्होंने साड़ी पहनने की कोशिश की और भारतीय खाना भी खाया, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘सच कहूं तो, ये सब अनुभव शानदार रहे!’. जब उनसे पूछा गया कि अब आगे का प्लान क्या है, तो ओपल ने कहा कि यह सिर्फ एक साल की बात नहीं है. वो बताती हैं, ‘अगर आप कुछ ऐसा करते हैं जो लोगों की ज़िंदगी को छू जाए, तो आपकी पहचान हमेशा बनी रहती है. मेरे लिए यही असली सफलता है.’
हिंदी फिल्मों में भी करना चाहती हैं काम
बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो थाई और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कोई समानता देखती हैं, तो उन्होंने तुरंत कहा,‘मारा थाई फिल्म इंडस्ट्री भी बहुत मजबूत है. यहां के कलाकार और टेक्नीशियन काफी टैलेंटेड हैं. हम दुनिया को और भी बेहतर कंटेंट देना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे बताया कि वो थाई ड्रामा और हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए भी तैयार हैं.
Leave a Reply