Last Updated:
प्राइम वीडियो की नई सीरीज ‘स्टॉर्म’ ऋतिक रोशन पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है, जिससे वह प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होगी.

नई दिल्ली: प्राइम वीडियो ने अपकमिंग ड्रामा सीरीज ‘स्टॉर्म’ का ऐलान किया है. प्रोजेक्ट से सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स का एक नया और रोमांचक कोलैबोरेशन शुरू हुआ है. सीरीज को अजीतपाल सिंह ने बनाया और डायरेक्ट किया है, जिसकी दिलचस्प कहानी अजीतपाल सिंह ने फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास के साथ मिलकर लिखी है. सीरीज को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह ऋतिक के लिए स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहला कदम होगा. ‘स्टॉर्म’ में शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिसमें पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आजाद लीड भूमिकाओं में होंगी. इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘स्टॉर्म’ एक रोमांचक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की बैकड्रॉप पर आधारित है.

(फोटो साभार: X)
प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने कहा, ‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया. साथ ही, प्राइम वीडियो जो बेहतरीन कहानियां दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा.’ वह आगे कहते हैं, ‘स्टॉर्म की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है. कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं. सीरीज में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने की ताकत है. मैं बेहद रोमांचित हूं कि लोग प्राइम वीडियो पर इसकी शानदार कहानी को देखेंगे.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply