दिलजीत दोसांझ को बैन करने की मांग, यूट्यूब इंडिया से गायब ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर, ले डूबी पाकिस्तान की हानिया आमिर

Spread the love


Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ जहां अपने कंटेंट के लिए सुर्खियों में है, वहीं अब इसे लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. खासकर फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर भारी विरोध देखा जा रहा है.

दिलजीत दोसांझ ने जब ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो साथ में यूट्यूब लिंक भी दिया. लेकिन भारतीय लोगों के लिए ये ट्रेलर देखना मुमकिन नहीं था. यूट्यूब पर “This video is not available in your country” का मैसेज नजर आया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्रेलर भारत में जियो-ब्लॉक कर दिया गया है.

हालांकि, फिल्म के गाने और टीजर यूट्यूब पर भारत में उपलब्ध हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि ट्रेलर को क्यों रोका गया है और क्या ये विवाद के डर से उठाया गया कदम है?

पाक एक्ट्रेस संग काम करने पर फूटा विरोध का गुबार

FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने Hindustan Times से बातचीत में दिलजीत पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने देश की शहादत का अपमान किया है और ये दिखाता है कि उन्हें अपने देश से ज्यादा पाकिस्तानी टैलेंट प्रिय है. .

‘अगर फिल्म भारत में रिलीज हुई, तो बैन करेंगे’– FWICE

बीएन तिवारी ने साफ कहा कि अगर ये फिल्म भारत में रिलीज की जाती है, तो FWICE इसका कड़ा विरोध करेगा और सीधा बैन लगाएगा. उन्होंने बताया कि फिल्म के मेकर्स को पहले ही एक चिट्ठी भेजी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

हमने उन्हें पहले ही एक लेटर दिया था, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. अब हम सीधे बैन करेंगे. उन्होंने ये भी जोड़ा कि न केवल दिलजीत पर, बल्कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर भी सभी आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बैन लगाया जाएगा – जिसमें फिल्में, गाने और अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे.

पहलगाम का हैकग्राउंड

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इस पूरे घटनाक्रम के चलते एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ने लगी है.

दिलजीत की फिल्म में हानिया की मौजूदगी इसी वजह से लोगों को चुभ रही है. इससे पहले भी फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज टाल दी गई थी.

‘सरदार जी 3’ की कहानी और कास्ट

फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक भूत भगाने वाले घोस्ट हंटर की भूमिका निभा रहे हैं. कहानी एक पुरानी हवेली में बसे आत्मा को भगाने की है, जिसमें हानिया आमिर और नीरू बाजवा के साथ दिलजीत का रोमांस भी दिखेगा.

इस फिल्म का निर्देशन अमर हुंडल ने किया है और इसमें मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी मेन रोल में हैं.

दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ ये भी साफ किया कि ये फिल्म 27 जून को सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *