Last Updated:
दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया. एक्ट्रेस के साथ विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि डायरेक्टर को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है. संदीप रेड्डी वांगा ने 1700 करोड़ का कलेक्शन क…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा का एक और एक्टर के साथ विवाद हो गया है.
हाइलाइट्स
- संदीप वांगा ने दीपिका पादुकोण को ‘स्पिरिट’ से बाहर किया.
- अल्लू अर्जुन को भी संदीप वांगा की फिल्म से निकाला गया.
- ‘स्पिरिट’ में अब तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी.
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण के साथ संदीप रेड्डी वांगा की जंग चल रही है. फिल्ममेकर ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया और सोशल मीडिया के जरिए उनपर निशाना भी साधा. डायरेक्टर ने बिना दीपिका पादुकोण का नाम लिए एक्स पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने संदीप रेड्डी वांगा के सामने 8 घंटे शूटिंग की शर्त रखी थी, जो डायरेक्टर को पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था.

अल्लू अर्जुन आज एक ग्लोबल स्टार हैं.
संदीप रेड्डी वांगा ने अल्लू अर्जुन से लिया पंगा
‘स्पिरिट’ में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
बता दें, प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थी और ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद ये एक्ट्रेस की प्रभास के साथ दूसरी फिल्म होती. लेकिन डायरेक्टर वांगा से विवाद के बीच उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शूटिंग के साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा मांगा था. दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद ये ऑफर तृप्ति डिमरी को मिला. अब तृप्ति ‘स्पिरिट’ में लीड रोल निभाते नजर आने वाली हैं.
Leave a Reply