Last Updated:
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को रिलीज हुई. स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान, शाहरुख, विक्की कौशल, जेनेलिया डिसूजा, जूही चावला समेत कई सितारे शामिल हुए.

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से ठीक एक रात पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जहां फलक से सभी सितारे उतर मानो जमीन पर आ गए. सलमान खान, शाहरुख खान, विक्की कौशल, जेनेलिया डिसूजा से लेकर जूही चावला समेत कई बड़े सितारे नजर आए.

सबसे प्यारा फोटो था आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ वाला. जिसमें वह गौरी का हाथ थामे नजर आए तो बगल में उनका दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे आजाद नजर आए. तीनों की फोटो खूब छाई रही.

वहीं आमिर खान का बड़ा बेटा जुनैद भी इस शाम का हिस्सा बने. जिन्होंने कोट पैंट में शिरकत की. जुनैद भी बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. अब तक दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. पहली फिल्म उनकी महाराज थी तो दूसरी फिल्म लवयापा.

वहीं जेनेलिया डिसूजा भी रितेश देशमुख के साथ साड़ी में सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. वह आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का हिस्सा है. ऐसे में उनका परिवार भी फिल्म देखने के लिए पहुंचा.

विक्की कौशल भी इस शाम का हिस्सा बने. वह आखिरी बार छावा जैसी ग्रैंड फिल्म में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.

फेमस सिंगर आशा भोसले भी फैमिली के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनीं. आशा ताई का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें जूही चावला उन्हें देखते ही पैर छुए थे.

जूही चावला भी बहुत कम ही इवेंट या किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनती हैं. लेकिन आमिर खान की अच्छी दोस्त हैं तो ऐसे में वह भी फिल्म देखने के लिए पहुंचीं. जहां उन्होंने ऑफ व्हाइट सूट में अपना खूबसूरत लुक दिखाया.

आमिर खान के जिगरी यार सलमान खान भी उनके लिए सुरक्षा के बीच फिल्म देखने के लिए पहुंचे. दोनों ने पैप्स को ढेर सारे पोज दिए और जमकर मौज मस्ती करते दिखे.

रेखा भी बहुत कम ही किसी इवेंट में नजर आती हैं लेकिन उन्होंने आमिर खान के लिए समय निकाला. वह गोल्डन साड़ी में प्यारे से अंदाज में दिखीं. खुद आमिर ने उन्हें रिसीव किया और पोज देने तक दोनों साथ ही नजर आए.

ये हैं फेमस एक्टर विपिन शर्मा जिन्होंने आमिर खान के साथ तारे जमीन पर में काम किया था.

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लापता लेडीज के लीड रोल स्पर्श श्रीवास्तव भी कुछ इस अंदाज में नजर आए.

ये हैं सनी देओल के बेटे करण देओल, जो पल पल दिल के पास जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं.

जितेंद्र और तुषार कपूर ने भी आमिर खान की फिल्म के लिए समय निकाला. दोनों ने फिल्म स्क्रीनिंग में सितारे जमीन पर देखी और मीडिया के सामने भी जमकर पोज दिए.

विक्की कौशल के साथ साथ उनके भाई सनी कौशल भी सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए. उनका कैजुअल लुक देखने को मिला.

आमिर खान की बेटी जमाई भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. नुपूर शिखरे और आइरा खान ने साथ में पोज दिए. आइरा का लुक पहले से काफी बदला हुआ नजर आया. हालांकि वह इस बार फिर एकदम हटकर ही नजर आईं.
Leave a Reply