नवरात्रि के दौरान Mercedes-Benz ने महज़ 9 दिनों में एक नया Record कायम करते हुए 2,500 से अधिक Cars बेचीं, जिसकी कुल बिक्री लगभग ₹1,600 करोड़ के पार पहुंच गई। Company की ‘Dream Days’ Campaign के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी Sales में से एक रही है।GST में हालिया कटौती, खासतौर पर Compensation Cess को हटाने से, Luxury Cars परTax बोझ कम हुआ है – पहले जहां 28% GST के साथ 22% तक Compensation Cess देना होता था, अब सिर्फ 40% GST लागू है। इस सीधी 10% Tax कटौती का असर Mercedes-Benz की Sales पर साफ दिखा।GLS, AMG G63, GLE, GLC और EQS SUV जैसे Popular Models की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ ही E-Class LWB और GLE जैसे Models ने भी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की।FY26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में Mercedes-Benz ने कुल 5,119 Units की Record बिक्री की। BMW, Audi और JLR जैसी Companies ने भी कीमतों में 3 से 5 लाख तक की कटौती की, जिससे Luxury Segment में नई खरीदारी की लहर दौड़ पड़ी।
Leave a Reply