Last Updated:
करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिज्म का फ्लैग होल्डर कहा जाता है. उन्होंने कई स्टारकिड्स को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है, लेकिन इसकी शुरुआत आलिया भट्ट से हुई थी. करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था जिसके बाद से उन्हें नेपोटिज्म का पर्यायवाची बना दिया.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आलिया भट्ट को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया था. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि आलिया ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टारकिड ने 400 फ्रेशर्स को हराकर फिल्म हासिल की थी. उन्हें सिर्फ महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी होनी की वजह से फिल्म में कास्ट नहीं किया गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

आलिया फिल्म के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन निर्माता एक नए चेहरे की तलाश में थे. करण जौहर ने खुलासा किया कि टीम ने देश भर में कुल 400 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. बाद में, निरंजन अय्यर ने निर्देशक को महेश भट्ट की बेटी पर ध्यान देने के लिए कहा क्योंकि वह भी ऑडिशन देने वाली लड़कियों में से एक थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

आलिया भट्ट सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें इस रोल के लिए बिलकुल परफेक्ट माना गया था.एक्ट्रेस को अपना वजन कम करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया था और उनसे उसके बाद शूटिंग के लिए आने के लिए आने के लिए कहा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने के बाद आलिया भट्ट ने अपने ऊपर जमकर काम किया. उन्होंने अपने करियर को अपनी मेहनत से एक नया आयाम दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, राजी, गली बॉय, जिगरा, जैसी फिल्मों ने आलिय़ा भट्ट को बॉलीवु़ड की सबसे दमदार और बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया. आलिया भट्ट आज अपने नाम पर फिल्में हिट कराने का दम रखती हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

एक्ट्रेस की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था, बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म की गिनती इंडस्ट्री की सबसे दमदार फिल्मों में होती और इसमें शानदार अभिनय के लिए आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)

हालिया फिल्म जिगरा में एक बार फिर आलिया ने अपना दमखम दिखाया. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसमें एक्ट्रेस के अभिनय को काफी सराहा गया. आलिया को जिगरा में दमदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर मिला. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aliaabhatt)
Leave a Reply