‘पतियों को हड़प लूंगी…’ राजेश खन्ना की हीरोइन, जिससे खौफ खाती थीं शादीशुदा महिलाएं, लोग समझते थे ‘बुरी औरत’

Spread the love


Last Updated:

Rajesh Khanna Heroine Unique Life: हीरोइन ने राजेश खन्ना के साथ 13 फिल्में की थीं. वे धर्मेंद्र, महमूद के साथ भी नजर आईं, लेकिन प्रेम चोपड़ा के साथ उनकी जोड़ी यादगार थीं. वो निगेटिव रोल से इतना मशहूर हुई थीं कि दर्शक लीड हीरोइन से ज्यादा उनमें इंटरेस्ट दिखाते थे. असल जिंदगी में शादीशुदा महिलाएं उनसे खौफ खाती थीं, क्योंकि उन्हें डर लगता था कि कहीं वह उनके पतियों को न हड़प जाए.

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिनेमा के 70 के दशक में एक ऐसी वैम्प अदाकारा थी, जिसे लेकर दर्शकों में जिज्ञासा लीड हीरोइन से ज्यादा होती थी. उन्होंने अपने दौर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र सरीखे सितारों के साथ कई फिल्में कीं, लेकिन वे प्रेम चोपड़ा के साथ निगेटिव रोल निभाकर लोकप्रिय हुईं. हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की मोना डार्लिंग यानी बिंदू देसाई की. उन्होंने कभी पर्दे पर लड़ाकू सास बनकर बहूओं की नाक में दम किया तो कभी गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड बनकर भी सिनेमा के पर्दे पर राज किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिंदू से शादीशुदा महिलाएं खौफ खाती थीं? (फोटो साभार: Instagram@binduscinematic/IANS)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

बिंदू देसाई के पिता नानूभाई देसाई चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंजीनियर बने, लेकिन बिंदू को सिनेमा से लगाव था और वो बहुत खूबसूरत भी थी. लेकिन विटी फेस होने की वजह से उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस रोल ऑफर नहीं हुआ. अपने पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. अब परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने फिल्मों का रुख किया और उनके जीजा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने इसमें उनकी मदद की.(फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

बिंदू ने सबसे पहले 1962 में आई फिल्म ‘अनपढ़’ में साइड रोल किया, और वो उस वक्त 21 साल की थी. फिल्मी पर्दे पर वह फ्लॉप रहीं, लेकिन दूसरी फिल्म ‘दो रास्ते’ उनके लिए लकी साबित हुई. इस फिल्म में बिंदू ने निगेटिव रोल प्ले किया. (फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

एक इंटरव्यू में बिंदू ने खुलासा किया था कि पहले वो तो निगेटिव रोल करने से कतरा रही थीं, लेकिन परिवारवालों ने कहा कि तुक्का मारने में क्या जाता है. फिल्म बनी और रिलीज हुई और फिर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने बिंदू की जिंदगी बदल दी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘इत्तफाक’, ‘आया सावन झूम के’, ‘डोली’, ‘कटी पतंग’, और ‘जंजीर’ जैसी फिल्में की.(फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

बिंदू को लगातार फिल्मों में निगेटिव रोल मिलने लगे और उनकी इमेज पूरी तरह निगेटिव हो गई. असल जिंदगी में भी लोग उन्हें पर्दे की खलनायिका की तरह हीं देखते थे. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि महिलाओं को लगता था कि मैं उनके पतियों को हड़प लूंगी. (फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

बिंदू ने बताया कि मेरे पति के एक करीबी दोस्त थे और कभी-कभी उनसे बातचीत हो जाती थी, लेकिन उनकी पत्नी को ऐसा लगता था कि मैं उनके पति पर डोरे डाल रही हूं, जबकि असल में ऐसा कुछ था ही नहीं. (फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

bindu desai, bindu desai movies, bindu desai life story, bindu desai as villain, bindu desai rajesh Khanna movies, rajesh Khanna bindu desai movies, Dharmendra bindu desai, bindu desai age, bindu desai daughter

आज बिंदू अपने परिवार और पति के साथ मुंबई में रहती हैं और इंटरव्यू और शो में दिखती रहती हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘महबूबा’ में देखा गया था, जो कि 2008 में आई थी. (फोटो साभार: Instagram@binduscinematic)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘पतियों को हड़प लूंगी…’ राजेश खन्ना की हीरोइन, जिससे खौफ खाती थीं महिलाएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *