पहली पत्नी संग रह रहे धर्मेंद्र, तो वायरल हुआ ड्रीम गर्ल का वो बयान- ‘कोई औरत नहीं चाहती, हर किसी को पति…’

Spread the love


Last Updated:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. दोनों दशकों से शादीशुदा हैं और इस शादी से कपल की दो बेटियां हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से मुलाकात और प्यार से पहले धर्मेंद्र, प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे और पहली शादी से एक्टर के 4 बच्चे हैं.

hema malini wedding, hema malini first husband, hema malini real name, Dharmendra hema malini wedding photo, Dharmendra real name, hema malini dharmendra movies, Jeetendra Hema malini wedding, hema malini jeetendra wedding, hema malini marriage date, What is Hema Malini religion, Who is the first husband of Hema Malini, Dharmendra and Hema Malini legally married, Hema Malini and Dharmendra live together, Hema Malini Biography

धर्मेंद्र ने पहली पत्नी और 4 बच्चों के रहते हुए हेमा मालिनी से न सिर्फ रिश्ता रखा बल्कि उस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी भी की. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने न तो पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिया और न ही हेमा मालिनी को छोड़ा. उन्होंने पहली पत्नी संग शादीशुदा रहते हुए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की.

hema malini dharmendra-2025-05-eaced2f9cbfa455963b807701cd63e89

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था. इस्लामिक धर्म धर्मेंद्र को दूसरी शादी करने की इजाजत देता जिसके चलते उन्होंने हेमा से निकाह किया. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक कपल ने निकाह के बाद एक्ट्रेस के रीति-रिवाज से भी शादी की थी.

hema malini dharmendra marriage (1)-2025-05-69a7a1b26b75360579c7442eb44e40ab

दो-दो पत्नी वाले धर्मेंद्र इन दिनों अपने बुढ़ापे में हेमा मालिनी को छोड़कर अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहे हैं. हाल ही में एक्टर के छोटे बेटे बॉबी देओल ने इस बात का खुलासा किया. बॉबी देओल ने एबीपी लाइव में बताया कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर इन दिनों साथ में रह रहे हैं.

hema malini dharmendra marriage (2)-2025-05-412d01f08755b31c3a71163e19132d0b

बॉबी ने कहा, ‘मेरी मां भी वहां हैं. वे दोनों अभी खंडाला फार्म में हैं. पापा और मम्मी साथ हैं. वह बस थोड़े ड्रामेटिक हो जाते हैं. उन्हें फार्महाउस पर रहना पसंद है. वे अब बूढ़े हो गए हैं और फार्महाउस पर रहना उनके लिए आरामदायक है. मौसम अच्छा है, खाना अच्छा है. पापा ने वहां एक स्वर्ग बना रखा है.’

hema malini dharmendra marriage-2025-05-16a3f47945c7663d7a0da389c2f10a60

बॉबी देओल के इस खुलासे के बीच ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पति धर्मेंद्र से अलग रहने पर बात की थी. एक्ट्रेस से कहा था कि हर औरत की तरह ही वो भी अपने पति के साथ ही रहना चाहती हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें अलग हो जाती हैं.

hema malini dharmendra (1)-2025-03-0db97fad85dd22e22d9ab0a06921ce9d

2023 में Lehren Retro के लिए भारती एस प्रधान के साथ एक इंटरव्यू में, हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, कोई भी ऐसा नहीं चाहता; यह हो जाता है. अपने आप जो होता है, उसे स्वीकार करना पड़ता है. नहीं तो कोई भी इस तरह से अपनी जिंदगी जीना नहीं चाहेगा.’

Hema Malini, raj kapoor, sapno ka saudagar, sapna ka saudagar hit or flop, sapno ka saudagar collection, dream girl, हेमा मालिनी, सपनों का सौदागर, हेमा मालिनी की डेब्यू फिल्म, राज कपूर

उन्होंने आगे कहा था, ‘हर महिला चाहती है कि उसका पति हो, बच्चे हों, जैसे एक सामान्य परिवार होता है. लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से भटक गया… मुझे इसके बारे में बुरा नहीं लग रहा है, या मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं. मैं अपने आप में खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.’

Bobby Deol, Dharmendra, Prakash Kaur, Hema Malini, Hema Malini lives separately from Dharmendra, Dharmendra first, Dharmendra second marriage, बॉबी देओल, धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, हेमा मालिनी

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ड्रीम गर्ल ने कहा था कि उनका परिवार धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. उन्हें डर था कि समाज क्या कहेगा और लोग क्या कहेंगे. हालांकि लाख मुश्किलों के बावजूद कपल के प्यार की जीत हुई और उन्होंने शादी कर ली.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

पहली पत्नी संग रह रहे धर्मेंद्र, तो वायरल हुआ ड्रीम गर्ल का वो बयान- ‘कोई…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *