करवाचौथ के इस पावन त्योहार में भी जब प्यार का जुनून सवार हो, तो सब कुछ भूलकर सिर्फ और सिर्फ अपने पति को ही याद करना बनता है. फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना ‘मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई’ इसी जुनून और बेकरारी की दास्तां बयां करता है. करवाचौथ की पूरी तैयारी के बीच एक नवविवाहिता दुल्हन का मन, उसके पति को देखने की चाहत में इतना बेकरार हो उठता है कि वह सारी सुध-बुध खो बैठती है. पायल की छनकाहट ही उसके दिल की धड़कन बन जाती है, जो बस अपने ‘हंक’ के आगमन का इंतजार कर रही है. यह गाना उसी प्यारी-सी बेचैनी और उत्सुकता को दर्शाता है, जो करवाचौथ जैसे रिश्तों के पवित्र बंधन में चार चांद लगा देती है. फाल्गुनी पाठक के इस गाने पर 456 मिलियन व्यूज हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply