रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में फिनाले से पहले डबल एविक्शन का बड़ा ट्विस्ट आया है. शो से एक साथ दो कंटेस्टेंट, कीकू शारदा और आदित्य नारायण, बाहर हो गए हैं. दर्शक भी ये देखकर शॉक्ड हो गए हैं. चलिए बताते हैं राइज एंड फॉल शो से बड़ा अपडेट.
कीकू शारदा-आदित्य नारायण हुए शो से बाहर
पहला नॉमिनेशन कीकू शारदा का हुआ. रूलर्स ने वोट किया और वे बाहर हो गए. इसके बाद बेसमेंट के कंटेस्टेंट्स बाली, आरुष भोला और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण को चुना.
डबल एविक्शन का झटका
दोनों के एविक्शन के समय सभी कंटेस्टेंट्स भावुक दिखे. अक्सर एक-दूसरे से भिड़ने वाले बाली और आदित्य ने एक-दूसरे को गले लगाया. आदित्य ने बाली से माफी भी मांगी. धनश्री वर्मा और अरबाज भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और आदित्य के बाहर होने पर दुख जताया.
फिनाले की ओर शो
‘राइज एंड फॉल’ धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, जिससे कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कीकू शारदा ने ज्योतिष बनकर सबका मनोरंजन किया और भविष्य बताया था.
अब कौन कौन है शो में
अब जब कीकू शारदा और आदित्य नारायण बाहर हो गए हैं, तो शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अब शो में आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल ही बचे हैं. ये सभी टॉफी हासिल करने के लिए भिड़ेंगे.
शो की थीम
‘राइज एंड फॉल’ का घर वर्कर्स और रूलर्स में बंटा हुआ है, जिसमें आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित वर्कर्स हैं, जबकि अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल रूलर्स हैं. यह रियलिटी शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दोपहर 12 बजे और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है.
Leave a Reply