‘बहुत क्लोज थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय’, दोनों में होती थी खूब लड़ाई, म्यूजिक कंपोजर ने सालों बाद खोले बड़े राज

Spread the love


Last Updated:

म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के पुराने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि उन दिनों के उनके बीच खूब लड़ाइयां होती थीं. इस्माइल दरबार ने यह भी खुलासा किया सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के बहुत करीब थे.

ख़बरें फटाफट

'बहुत क्लोज थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय', दोनों में होती थी खूब लड़ाईसलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन कई सालों तक रिश्ते में थे.

नई दिल्ली. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों के लिए काम किया है. हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया. कंपोजर ने बताया कि दोनों के बीच खूब लड़ाइयां होती थीं और ये सब देखकर सभी दुखे होते थे.

इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों के लिए कोलैबोरेशन पर बात की, जैसे ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’, जिनमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे थे. हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को बड़ी सफलता मिली, लेकिन पर्दे के पीछे तनाव भी उभरकर सामने आए, खासकर तब जब कास्टिंग से जुड़े फैसलों ने दोनों के बीच दरार पैदा कर दी.

सलमान-भंसाली के बीच क्यों आई दरार?

इस्माइल दरबार ने हिंट दिया कि संजय लीला भंसाली का ‘देवदास’ में शाहरुख खान को कास्ट करने का फैसला, सलमान खान के साथ उनके रिश्तों में दरार की वजह बना. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कंपोजर ने कहा, ‘जब मुझे काम की जरूरत थी, तब उन्होंने मुझे हम दिल दे चुके सनम दी और जब उन्हें मेरी जरूरत थी, तब मैंने अपना सारा काम छोड़कर उनके लिए काम किया. वह इंडस्ट्री में मेरे गॉडफादर थे.’

इस्माइल दरबार ने खोले राज

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनका रिश्ता इसलिए बिगड़ा, क्योंकि उन्होंने देवदास के लिए शाहरुख को साइन किया. जब खामोशी फ्लॉप हुई थी, तब भी सलमान ने उनका साथ दिया था. क्या ये साफ नहीं है? अगर मैं आपकी दो बार मदद करूं और तीसरी बार आप मेरे ही कॉम्पिटिटर को ले लें, तो मुझे दुख तो होगा ही न?’

खूब लड़ते थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय

इस्माइल दरबार से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान के रिश्ते की वजह से उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं किया गया, तो कंपोजर ने कहा, ‘उनकी लड़ाइयों की खबरें मीडिया में हर जगह थीं. हमें बुरा लगता था, वे इतने करीब थे, उन्हें लड़ना नहीं चाहिए था. लेकिन ये सब पुरानी बातें हैं, सलमान खुद भी इतने समझदार हैं कि अब कभी इस बारे में बात नहीं करते.’

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘बहुत क्लोज थे सलमान खान-ऐश्वर्या राय’, दोनों में होती थी खूब लड़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *