Last Updated:
27 साल बाद प्रीति जिंटा और बॉबी देओल को साथ देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए. दोनों की जोड़ी की फिर याद आ गई. दोनों ने 1998 में सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर जो दी थी. चलिए दिखाते हैं दोनों का वीडियो.

दिवाली का मौका है. ऐसे में बॉलीवुड में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है. बीती रात बी-टाउन के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी होस्ट की. जहां एक से एक सितारे पहुंचे. कोई फुलझड़ी की तरह जगमग कर रहा था तो कई पूरा का पूरा बिजली बम बनकर पहुंचा. मगर असली धमाका तब हुआ जब ‘पास्ट से ब्लास्ट’ हुआ. दरअसल बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को साथ साथ देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए और खूब सारा प्यार लुटाया.
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा साथ साथ
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में प्रीति जिंटा व्हाइट अनारकली सूट में जगमगाती नजर आईं. वहीं बॉबी देओल ने महरून वेलवेट कुर्ता कैरी किया. बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी तानिया देओल भी दिखीं.
27 साल बाद दिखी जोड़ी
प्रीति जिंटा और बॉबी देओल ने साल 27 साल पहले सोल्जर में साथ में काम किया था. दोनों की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. अब सालों बाद यूं दोनों को साथ साथ देखकर फैंस ने तो सोल्जर 2 की भी डिमांड रख दी.
View this post on Instagram
Leave a Reply