भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का टूटा भरोसा, 1.98 लाख करोड़ की भारी बिकवाली

Spread the love



FIIs India 2025 : भारतीय शेयर बाजार पर पिछले कुछ दिनों से विदेशी निवेशकों का भरोसा कम हुआ है. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने साल 2025 में अब तक करीब 1.98 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है. सिर्फ सितंबर महीन की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने 27,163 करोड़ रुपए की निकाले है. जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है, और शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी हैं. 

बिकवाली का यह सिलसिला पिछले 2 सालों से लगातार जारी है. FIIs भारतीय बाजार में निवेश करने से बच रहे है. हालांकि, सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 3,278 करोड़ रुपए का निवेश जरूर किया, पर यह लगातार जारी बिकवाली की तुलना में बहुत कम है. 

पिछले 21 महीनों से जारी है बिकवाली

आंकड़ों की बात करें तो, विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पिछले 21 महीनों में कुल 3.19 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है. 2024 में यह आंकड़ा 1.21 लाख करोड़ रुपए था. जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि FIIs भारतीय बाजार से दूरी बना रहे है.  फॉरेन कैपिटल आउटफ्लो बढ़ने से दूसरे निवेशक भी बाजार में भरोसा नहीं जताते और नए निवेश करने से बचते हैं. 

विदेशी निवेशकों के लगातार जारी बिकवाली से बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि इसके बावजूद शेयर बाजार स्थिर बन हुआ है. भारतीय घरेलू निवेशक बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं, जिससे स्थिति के सामान्य होने की पूरी संभावना है.  

क्या है बिकवाली की वजह?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के पीछे कई कारण हो सकते हैं. अमेरिकी टैरिफ, एच-1 बी वीजा, विशेष दवाईयों पर 100 प्रतिशत टैरिफ और वैश्विक स्तर पर चल रही उथल- पुथल भी इसका एक कारण हो सकती है. वहीं भारतीय शेयरों की कीमतों में उछाल आया है. जिसकी वजह से विदेशी निवेशक दुनिया के अन्य बाजार पर दांव लगाने का विचार कर सकते हैं.

विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार की तुलना में अन्य बाजार से बेहतर रिटर्न की उम्मीद भी बिकवाली का एक कारण हो सकती है. हालांकि कुछ विदेशी निवेशकों ने अब भी भारतीय बाजार पर भरोसा दिखाया हैं, और सितंबर महीने में ही 3,278 करोड़ रुपए की खरीदारी की हैं.    
    

यह भी पढ़ें :  क्या COD ऑर्डर्स पर आपसे भी वसूला जा रहा एक्स्ट्रा चार्ज? सरकार अब उठाने जा रही है बड़ा कदम

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *