भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए

Spread the love


भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए. इसके अलावा, पाकिस्तान ने शनिवार रात जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया की तरफ 8 मिसाइलें दागीं. लेकिन राहत की बात ये रही कि इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को समय रहते रोक लिया. किसी भी मिसाइल ने अपने टारगेट को हिट नहीं किया.

जम्मू के आसमान में दिखा हमला

जम्मू में जिस तरह से मिसाइलें आसमान में एक साथ दिखीं, वैसा ही नजारा हाल ही में इजरायल में हामास के हमले के वक्त देखा गया था. कई छोटी-छोटी सस्ती मिसाइलें एक साथ छोड़ी गईं, जिनका मकसद ज़्यादा नुक़सान करना नहीं बल्कि डर फैलाना था.

हामास जैसे आतंकियों की तरह बर्ताव कर रही है पाकिस्तान की सेना

इस हमले के बाद सैन्य जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना अब पूरी तरह एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. इस तरह की हरकतें सीधे-सीधे हामास जैसे आतंकी संगठनों से मेल खाती हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *