Last Updated:
Neena Gupta On Anurag Basu: नीना गुप्ता बहुत जल्द ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया, जब उन्हें वापस वैन में जाने के लिए कहा गया था.

नीना गुप्ता की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ जून महीने में रिलीज हो रही है.
हाइलाइट्स
- ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.
- शूटिंग के दौरान नीना को वैन में वापस जाने को कहा गया था.
- अनुराग बसु सेट पर अचानक सीन में बदलाव कर देते हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है. हाल ही में नीना गुप्ता ने सेट पर हुए एक मजेदार किस्से शेयर किया. डायरेक्टर अनुराग बसु से जुड़े किस्से का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें वैन में वापस जाने के लिए कहा गया था.
नीना गुप्ता ने बताया रोचक किस्सा
नीना ने कहा, ‘प्रोडक्शन टीम ने हमें सेट पर बुलाया और जब हम पहुंचे तो कहा गया कि अभी समय लगेगा, आप लोग वैन में वापस जाइए. मैंने देखा कि अनुराग (दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं. मैंने पूछा कि दादा को क्या हुआ? असिस्टेंट ने बताया कि वह सोचना चाहते हैं. अचानक उन्हें कुछ नया आइडिया आया था.’
सेट पर सीन्स बदल देते हैं अनुराग बसु
इन दिन रिलीज होगी फिल्म
नीना गुप्ता ने कहा कि अनुराग बसु के साथ काम करना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. जब अनुराग ने उन्हें बुलाया, तो नीना ने बिना कुछ पूछे हामी भर दी. उनके लिए यह अनुभव बेहद मजेदार रहा. बता दें कि ‘मेट्रो इन दिनों’ को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु हैं. यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Leave a Reply