रणवीर ही शक्तिमान है, अल्लू अर्जुन का टूट गया दिल! डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने लगाई मुहर

Spread the love


Last Updated:

अल्लू अर्जुन के ‘शक्तिमान’ बनने की चर्चा के बीच मेकर्स ने साफ किया कि लीड रोल में सिर्फ रणवीर सिंह ही नजर आएंगे. अफवाहों पर विराम लग गया.

रणवीर ही शक्तिमान है, अल्लू अर्जुन का टूटा दिल! डायरेक्टर जोसेफ ने लगाई मुहर

अफवाहों पर लगा विराम…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • रणवीर सिंह ही शक्तिमान
  • मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की
  • डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने अफवाहों पर लगाया विराम

मुंबई : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प खबर ने हलचल मचा दी – क्या साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के किरदार के लिए चुना गया है? इस बात ने फैंस के बीच रोमांच पैदा कर दिया, लेकिन जैसे ही ये चर्चा तेज हुई, फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया.

शक्तिमान‘ के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने पहले ही रणवीर सिंह का नाम लीड रोल के लिए तय कर लिया था. बावजूद इसके, हाल ही में अल्लू अर्जुन के नाम की चर्चा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लेकिन अब एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने साफ कर दिया है, ‘शक्तिमान सिर्फ रणवीर सिंह ही बनेंगे. जो भी और नाम सामने ला रहा है, वो सिर्फ अफवाह है.’ बेसिल जोसेफ ने भी इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म रणवीर के साथ ही बनेगी, किसी और के साथ नहीं.’

मुकेश खन्ना ने क्यों की अल्लू अर्जुन की तारीफ?

हालांकि फिल्म से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन शक्तिमान के ओरिजिनल एक्टर मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन के बारे में अपनी राय शेयर की थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अल्लू अर्जुन में एक सुपरहीरो के सभी गुण हैं – दमदार लुक, अच्छी हाइट और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस.

हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वो किसी भी तरह की कास्टिंग का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर माना कि अल्लू अर्जुन को ‘शक्तिमान’ जैसे किरदार में सोचा जा सकता है.

‘पुष्पा 2’ से बढ़ा अल्लू अर्जुन का स्टारडम

मुकेश खन्ना ने न केवल अल्लू अर्जुन की काबिलियत की तारीफ की, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘फिल्में सिर्फ पैसों से नहीं बनतीं, फ्रेम-फ्रेम में मेहनत दिखती है. अल्लू अर्जुन ने जो आत्मविश्वास दिखाया है, वही लोगों को उनसे जोड़ता है और वो काफी शानदार है.’

homeentertainment

रणवीर ही शक्तिमान है, अल्लू अर्जुन का टूटा दिल! डायरेक्टर जोसेफ ने लगाई मुहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *