Last Updated:
Ratan Tata Death Anniversary: बोर्डरूम और बिजनेस वेंचर्स से परे, रतन टाटा ने थोड़े समय के लिए सिल्वर स्क्रीन का भी अनुभव किया था. लेकिन पहली ही कोशिश आखिरी साबित हुई. कौन सी है वो फिल्म चलिए बताते हैं…

नई दिल्ली. आज रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें एक दूरदर्शी उद्योगपति, समाजसेवी और प्रेरणास्रोत के रूप में याद कर रहा है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टाटा समूह के इस दिग्गज चेयरमैन ने एक बार बॉलीवुड में भी कदम रखा था. File Photo

रतन टाटा ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐतबार (Aetbaar)’ को प्रोड्यूस किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म एक रोमांटिक साइकॉलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार विक्रम भट्ट ने किया था. Image: YouTube

इस फिल्म को टाटा ने बीएसएस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. रतन टाटा ने अन्य प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया था. Image: YouTube

फिल्म का बजट 9.50 करोड़ रुपये था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.96 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जिसके चलते यह अपनी लागत भी वसूल नहीं कर सकी. यह फिल्म रतन टाटा द्वारा प्रोड्यूस की गई एकमात्र फिल्म रही और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना ली. Image: JioHotstar

‘ऐतबार’ की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में डॉ. रणवीर मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी रिया मल्होत्रा (बिपाशा बसु) के लिए बेहद पजेसिव हैं, वह रिया को उसके पार्टनर आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाने की कोशिश करते है. फिल्म में सस्पेंस, इमोशन्स और रोमांस का मिश्रण था, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही. Image: Prime Video

रतन टाटा का बॉलीवुड में कदम रखना उस समय चर्चा का विषय बना था, क्योंकि वे एक ऐसे शख्स थे जो टाटा ग्रुप के जरिए ऑटोमोबाइल, स्टील, और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अपनी बादशाहत कायम कर चुके थे. ‘एतबार’ भले ही कमर्शियल रूप से असफल रही, लेकिन यह रतन टाटा की बहुमुखी प्रतिभा और रचनात्मक जोखिम लेने की हिम्मत का प्रतीक है. Image: IMDb

फिल्म के बारे में कुछ और रोचक तथ्य है. ‘ऐतबार’ में संगीत राजेश रोशन ने दिया था और इसके गाने उस समय मध्यम रूप से लोकप्रिय हुए थे. हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को औसत माना था. Image: Instagram

IMDb पर फिल्म को 4.7/10 की रेटिंग मिली, जो इसकी मिश्रित प्रतिक्रिया को दर्शाती है. जियोहॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह फिल्म आज भी उपलब्ध है, जहां इसे स्ट्रीम किया जा सकता है. File Photo
Leave a Reply