रवीना टंडन का हीरो, खुद की पत्नी ने घर से दिए धक्के, 1 शक ने उजाड़ा था घर

Spread the love


Last Updated:

वो हीरो जिसने, आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्में की. उन्होंने एक फैशन डिजाइनर से शादी की थी. 2017 में बीवी ने हीरो को घर से निकाल दिया, तलाक की अर्जी दी. दीपक ने शिवानी पर पहले पति से तलाक न लेने का आरोप लगाया.

हिंदी इंडस्ट्री का एक हैंडसम स्टार, जिसने कुछ रोल ऐसे निभाए कि रातोंरात स्टार बन गया. मगर देखते ही देखते सिनेमा से गायब भी हो गया. मगर उसे प्यार हुआ था एक शादीशुदा औरत से. जो जीता वही सिकंदर, आशिकी, सड़क से लेकर वास्तव जैसी फिल्मों में इस एक्टर ने काम किया है. अगर नहीं पहचाना, तो चलिए बताते हैं इस स्टार की लवस्टोरी.

ये हैं आशिकी फेम दीपक तिजोरी. उन्होंने फैशन डिजाइनर शिवानी तिजोरी से शादी की. दोनों की एक बेटी भी है समारा. मगर जब दीपक ने शादी रचाई थी तो वह सुर्खियों में आ गए थे. काफी हंगामा भी बरपा था. दरअसल एक्टर को बाद में पता चला कि शिवानी के साथ उनकी शादी लीगल ही नहीं है. इसके पीछे का कारण जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

साल 2017 में शिवानी और दीपक सुर्खियों में आए. जब उनकी ही पत्नी शिवानी तिजोरी ने उन्हें उनके गोरेगांव वाले घर से निकाल दिया था. क्योंकि उन्हें पति पर शक था कि पति का किसे से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

‘बॉलीवुड शादी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक तिजोरी की पत्नी शिवानी ने तो तलाक के लिए कोर्ट का भी रुख किया था.जहां उन्होंने एप्लीकेशन दी थी और गुजारा भत्ता की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की पत्नी ने उन्हें उनके ही घर में सिर्फ एक कमरा दिया था और नौकरों से खाना-पानी देने के लिए भी मना कर दिया था. जिसके बाद परेशान होकर दीपक तिजोरी ने अपने दोस्त के घर शिफ्ट होने का फैसला लिया.

इस पूरे विवाद के बीच दीपक तिजोरी ने भी पत्नी पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया. वह तो 20 साल से किसी और की पत्नी के साथ रह रहे थे.

इस विवाद के बीच शिवानी तिजोरी के भाई डायरेक्टर कबीर सदानंद और बहन कुनिका सदानंद का बयान भी आया था. पिंकविला से बातचीत में कुनिका सदानंद ने कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते हुए बहन का पक्ष लिया था. उन्होंने कहा था कि बहन ने उन्हें घर से नहीं निकाला. वह उनके बच्चों के पिता है. उनके साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं. कुनिका ने दावा किया था कि दीपक तिजोरी तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे थे.

वहीं शिवानी तिजोरी ने खुद मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया था कि वह पहले से शादीशुदा थी ये बात एक्टर दीपक को पता थी. उनकी पहली शादी एक गलती थी और कानूनी तौर पर वो खत्म भी नहीं हो पाई थी. ये पूरी बात दीपक तिजोरी को पहले दिन से बताई गई थी.

दीपक तिजोरी के कामकाज की बात करें तो उन्होंने रवीना टंडन और पूजा भट्ट के साथ पहला नशा नाम की थ्रिलर फिल्म की थी. इसके अलावा आशिकी, कौन करें कुर्बानी, खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, जानम और राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2024 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर और राइटर Tipppsy नाम की फिल्म बनाई थी.

homeentertainment

वो स्टार, जिसने शादीशुदा औरत से रचाया ब्याह, 20 साल बाद रिश्ते में आया तूफान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *