रायपुर में तीसरी बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच, फैंस बोलें- रोहित-कोहली को लाइव देखने का मिलेगा मौका

Spread the love


रायपुरः  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी का सुनहरा मौका मिला है. आगामी 3 दिसंबर 2025 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इस मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले 2023 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, जो रायपुर में पहला वनडे था. वहीं, 2024 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था.  इस तरह यह छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा.

रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह
स्थानीय क्रिकेट प्रेमी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी शादाब आलम का कहना है, “हम रोज़ाना 70-80 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते हैं. जब से यह खबर आई है, हमारे पूरे ग्रुप में गजब का जोश है. इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते देखने स्टेडियम जरूर जाएंगे”

क्रिकेट प्रेमी कुलेश्वर बंजारे ने कहा, “हम 12-14 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और हमेशा इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के दीवाने रहे हैं. रायपुर में इतने बड़े स्तर का मैच होना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है.” इसी तरह, क्रिकेट फैन नागेश का कहना है, “हर बार इंटरनेशनल मैच टीवी पर देखते हैं, लेकिन इस बार अपने ही शहर में लाइव देखने का मौका मिलेगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा का खेल देखना एक यादगार अनुभव होगा”

रायपुर में नजर आएंगे ये बड़े खिलाड़ी
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं, जिनमें रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे.

क्रिकेट फैंस के लिए शानदार मौका
रायपुर का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से भर जाएगा. फैंस को विराट कोहली की बेहतरीन बैटिंग, रोहित शर्मा की कप्तानी और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी का लाइव मजा लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा. अब सभी की निगाहें 3 दिसंबर 2025 को होने वाले इस महामुकाबले पर टिकी हैं. रायपुर में एक बार फिर चौकों-छक्कों की बरसात होने वाली है, और क्रिकेट प्रेमी इसे देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *