लैक्मे फैशन वीक में पलक तिवारी ने काले ब्लाउज में बिखेरे जलवे, फोटोज देख फैंस हुए मदहोश, बोले- ये तो मां से ज्यादा सेक्सी

Spread the love


Last Updated:

Palak Tiwari Viral Pics: टीवी एक्ट्रेस पलक तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी मॉडलिंग और ड्रेसिंग सेंस के लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर भी उनका क्रेज बरकरार है. 

स्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो अपनी ब्यूटी के जरिए अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनती हैं. हाल ही में पलक तिवारी ने नई दिल्ली में आयोजित लैक्मे फैशन वीक X FDCI के पहले दिन NIF ग्लोबल के द रनवे के लिए शोस्टॉपर बनीं. इस दौरान उन्होंने हेंसी पटेल द्वारा डिज़ाइन किया गया एक बेहद खूबसूरत परिधान पहना था.

स्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो अपनी ब्यूटी के जरिए अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनती हैं. हाल ही में पलक तिवारी ने नई दिल्ली में आयोजित लैक्मे फैशन वीक X FDCI के पहले दिन NIF ग्लोबल के द रनवे के लिए शोस्टॉपर बनीं. इस दौरान उन्होंने हेंसी पटेल द्वारा डिज़ाइन किया गया एक बेहद खूबसूरत परिधान पहना था.

पलक तिवारी का लुक: अभिनेत्री पलक तिवारी ने शोस्टॉपर बनकर अपनी खास जेनरेशन Z अदाकारी का जलवा बिखेरा. फैशन वीक में उन्होंने लेयर्ड मिनी स्कर्ट और काले ब्लाउज़ के साथ एक क्रिस्प सफेद शर्ट और स्किनी टाई पहनी हुई थी. इसके अलावा, बारीक कढ़ाई वाले कमरबंद के साथ हाथ में मैचिंग हैंडबैग था.

पलक तिवारी का लुक: अभिनेत्री पलक तिवारी ने शोस्टॉपर बनकर अपनी खास जेनरेशन Z अदाकारी का जलवा बिखेरा. फैशन वीक में उन्होंने लेयर्ड मिनी स्कर्ट और काले ब्लाउज़ के साथ एक क्रिस्प सफेद शर्ट और स्किनी टाई पहनी हुई थी. इसके अलावा, बारीक कढ़ाई वाले कमरबंद के साथ हाथ में मैचिंग हैंडबैग था.

‘रीइमैजिन्ड हीरलूम्स’ थीम के तहत, NIF ग्लोबल के इस शोकेस में देशभर के सात उभरते डिज़ाइनर्स के 5 कलेक्शंस प्रस्तुत किए गए, जो यह खोजते हैं कि कैसे स्मृतियां, सामग्री और शिल्पकला समय के साथ विकसित हो सकती हैं. बंगाल की कंथा से लेकर गुजरात की मणि कढ़ाई, राजस्थान की क़िल्टिंग से लेकर कच्छ की कढ़ाई तक, रनवे पर हर कहानी विरासत की धागों, आधुनिक सिल्हूट्स और युवा कहानियों से बुनी गई थी.

‘रीइमैजिन्ड हीरलूम्स’ थीम के तहत, NIF ग्लोबल के इस शोकेस में देशभर के सात उभरते डिज़ाइनर्स के 5 कलेक्शंस प्रस्तुत किए गए, जो यह खोजते हैं कि कैसे स्मृतियां, सामग्री और शिल्पकला समय के साथ विकसित हो सकती हैं. बंगाल की कंथा से लेकर गुजरात की मणि कढ़ाई, राजस्थान की क़िल्टिंग से लेकर कच्छ की कढ़ाई तक, रनवे पर हर कहानी विरासत की धागों, आधुनिक सिल्हूट्स और युवा कहानियों से बुनी गई थी.

NIF ग्लोबल कोलकाता साल्ट लेक की अनुरूपा साहा और बर्नाली गाराई ने ‘सुतोए अड्डा’ के साथ शो का उद्घाटन किया, जो महिलाओं के इकट्ठा होकर सिलाई करने और कहानियां साझा करने की बंगाली परंपरा को एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि है. इसके बाद हेंसी पटेल की ‘द सूक स्टोरीज’ ने गुजरात की मोती भारत मणि कढ़ाई पर एक जीवंत स्ट्रीट-स्टाइल नजर पेश की.

NIF ग्लोबल कोलकाता साल्ट लेक की अनुरूपा साहा और बर्नाली गाराई ने ‘सुतोए अड्डा’ के साथ शो का उद्घाटन किया, जो महिलाओं के इकट्ठा होकर सिलाई करने और कहानियां साझा करने की बंगाली परंपरा को एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि है. इसके बाद हेंसी पटेल की ‘द सूक स्टोरीज’ ने गुजरात की मोती भारत मणि कढ़ाई पर एक जीवंत स्ट्रीट-स्टाइल नजर पेश की.

मुंबई के डिज़ाइनर्स जेनिका नाहर और द्विती जैन ने राजस्थानी किल्ट्स को एक मज़ेदार और समकालीन रूप दिया ‘रिवाज़ रिकोडेड’ के साथ — जिसमें बड़े आकार के जैकेट्स, पफर से प्रेरित स्कर्ट्स, और इंद्रधनुषी लेहरिया प्रिंट्स शामिल थे, जो आधुनिक वार्डरोब के लिए फिर से कल्पित किए गए थे.

मुंबई के डिज़ाइनर्स जेनिका नाहर और द्विती जैन ने राजस्थानी किल्ट्स को एक मज़ेदार और समकालीन रूप दिया ‘रिवाज़ रिकोडेड’ के साथ — जिसमें बड़े आकार के जैकेट्स, पफर से प्रेरित स्कर्ट्स, और इंद्रधनुषी लेहरिया प्रिंट्स शामिल थे, जो आधुनिक वार्डरोब के लिए फिर से कल्पित किए गए थे.

सूरत की माहेक जारिवाला ने ‘धरोहर’ के लिए कच्छ की कढ़ाई से प्रेरणा ली, जिसमें अजराख़ और गाजी रेशम को मिलाकर बहते हुए, उत्सवमय सिल्हूट्स बनाए गए थे, जिनमें कॉर्सेट टॉप्स और प्लीटेड पैंट्स शामिल थे.

सूरत की माहेक जारिवाला ने ‘धरोहर’ के लिए कच्छ की कढ़ाई से प्रेरणा ली, जिसमें अजराख़ और गाजी रेशम को मिलाकर बहते हुए, उत्सवमय सिल्हूट्स बनाए गए थे, जिनमें कॉर्सेट टॉप्स और प्लीटेड पैंट्स शामिल थे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लैक्मे फैशन वीक में पलक तिवारी ने बिखेरे जलवे, फोटोज देख फैंस हुए मदहोश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *