विनोद खन्ना का फिल्मी सफर: विलेन से सुपरस्टार तक की प्रेरणादायक कहानी.

Spread the love


Last Updated:

एक्टिंग की दुनिया का वो सुपरस्टार जिसने, अपने करियर में हर बड़ी एक्ट्रेस संग काम किया. लुक ऐसा कि मौसमी चटर्जी तो उन पर फिदा हो गई थीं. हैंडसम हंक एक्टर की रीना रॉय भी खूब तारीफ करती थीं. अमृता सिंह तो उनके प्यार में दीवानी ही हो गई थीं.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसे साल 1968 में पहली बड़ी सफलता मिली जब उन्हें फिल्म ‘मन का मीत’ में विलेन का रोल निभाया. जिस दौर में विलेन बनना करियर के लिए खतरा होता था, उस दौर में एक्टर ने विलेन बनकर इतिहास रचा था.

Vinod Khanna, Bollywood actor, Vinod Khanna spiritual journey, Osho ashram, Vinod Khanna movies, Vinod Khanna political career, Hindi cinema, Vinod Khanna legacy, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना को होती थी अमिताभ से जलन

वो हैंडसम हंक स्टार कोई और नहीं विनोद खन्ना हैं. एक वक्त था जब उनको देखने के लिए सेट के बाहर लड़कियों की लाइन लग जाती थीं. राजेश खन्ना की तरह उनकी भी फैन फॉलाइंग में कोई कमी नहीं थीं.

Vinod Khanna, Bollywood actor, Vinod Khanna spiritual journey, Osho ashram, Vinod Khanna movies, Vinod Khanna political career, Hindi cinema, Vinod Khanna legacy, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना को होती थी अमिताभ से जलन

विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन ही की थी. वह हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा सितारों में से एक थे, जिनका सफर नेगेटिव रोल से हीरो बनने तक बेहद खास और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि एक अलग पहचान भी बनाई.

Vinod Khanna, Bollywood actor, Vinod Khanna spiritual journey, Osho ashram, Vinod Khanna movies, Vinod Khanna political career, Hindi cinema, Vinod Khanna legacy, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना को होती थी अमिताभ से जलन

पिता से बागवत कर वह एक्टिंग की दुनिया में आए थे. लेकिन बाद में बेटे का काम देखकर उनकी मेहनत और लगन को देख वह भी राजी हो गए और विनोद को अपना सपना पूरा करने का मौका दिया.विनोद खन्ना भी पिता के इस डिसीजन को सही साबित किया.

Vinod Khanna, Bollywood actor, Vinod Khanna spiritual journey, Osho ashram, Vinod Khanna movies, Vinod Khanna political career, Hindi cinema, Vinod Khanna legacy, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना को होती थी अमिताभ से जलन

विनोद खन्ना ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं और हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. मौसमी चटर्जी ने तो उनकी खूबसूरती को लेकर अपने एक इंटरव्यू में उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ दिए थे. विनोद खन्ना की पूरे करियर में अमिताभ से तुलना होती रही. वह उन्हें कड़ी टक्कर देते थे.

Bollywood villains turned Hero, How Shatrughan Sinha became hero from villain, Shatrughan Sinha age, Shatrughan Sinha debut movie, shatrughan sinha wife, shatrughan sinha daughter, shatrughan sinha sons, shatrughan sinha amitabh bachchan movies, shatrughan sinha amitabh bachchan vinod khanna movies, shatrughan sinha vinod khanna movies, vinod khanna death reason, vinod khanna movies, vinod khanna children, amitabh bachchan wife, amitabh bachchan net worth, amitabh bachchan age, amitabh bachchan movies,

70-80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने सुपरस्टार विनोद खन्ना के लुक को लेकर कहा था कि कभी वह उनकी दीवानी हुआ करती थीं. कपिल शर्मा के शो में कपिल ने उनसे पूछा था कि उस दौर में सबसे हैंडसम एक्टर कौन हुआ करते थे. उन्होंने तब विनोद खन्ना का नाम लिया था. उनके जैसा हैंडसम कोई था ही नहीं, उनका लुक असल में हीरो जैसा था.

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce 5 crore settlement

इतना ही नहीं अमृता सिंह तो उनके प्यार में पागल ही हो गई थीं. विनोद खन्ना ने अमृता सिंह के साथ कई फिल्मों में काम किया था. काम के साथ-साथ अमृता के अफेयर भी खूब चर्चे हुआ करते थे.

विनोद खन्ना संग भी उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. विनोद खन्ना संग अपनी मोहब्बत को लेकर भी वह सुर्खियों में छाई रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

विलेन से बना हीरो, मौसमी चटर्जी भी सुपरस्टार के लुक पर थीं फिदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *