विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद.

Spread the love


Last Updated:

Anushka Sharma Insta Story: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर एक पत्नी का पति के प्रति प्रेम समझ आ जाता है. अनुष्का ने इस पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ वही सफल हुए, जिनके प…और पढ़ें

प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद अनुष्का का विराट कोहली के लिए पहला पोस्ट

अनुष्का शर्मा का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. विराट कोहली वो इंसान हैं जो अपने जज़्बातों को खुलकर जीते हैं. अपने क्रिकेट करियर में कोहली ने मैदान पर कई यादगार पल दिए हैं. उतार-चढ़ाव से भरे पल मैदान पर कैद भी हुए. कभी मुस्कुराए तो कभी आंसू भी छलकाए और कुछ पल उनके अंदर ही छिपे रहे. विराट कोहली के मुश्किल दौर में जब दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उनपर सवाल उठा रहे थे, तब एक शख्स ऐसा था, जिन्होंने विराट के उन आंसुओं को देखा है जो कभी सार्वजनिक नहीं हुए वो कोई और नहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं. विराट कोहली मंगलवार को अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लेकर नामजप के सार को जाना. प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद अनुष्का ने एक पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

प्रेमानंद जी महाराज के पास से वापस आने बाद अनुष्का शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर की एक पोस्ट शेयर कर ये बता दिया है कि कोहली की ‘विराट’ कहानी कभी खत्म नहीं होने वाली है.

अनुष्का शर्मा ने क्या किया पोस्ट

दरअसल, विराट के फैसले के बाद हर कोई दुखी है. कोई भी क्रिकेट प्रेमी ये नहीं चाहता था कि विराट अभी रिटायरमेंट लें. प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘इसलिए टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ वही सफल हुए, जिनके पास कहने को कोई कहानी थी. लंबी कहानी जो कभी गीली, सूखी, देसी, विदेशी हर पिच पर लिखकर भी खत्म न हो’.

क्योें खास है ये पोस्ट

वरुण ग्रोवर ने क्रिकेटर के लिए एक लंबा पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि विराट कोहली क्यों खास हैं. दरअसल, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के उन सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत का परचम लहराया विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 टेस्ट मैच में जीत हासिल की, जो महेंद्र सिंह धोनी और अन्य किसी भी कप्तान से काफी ज्यादा है. ऐसे में टेस्ट विकेट से संन्यास के बाद अब अनुष्का शर्मा अपने पति यानी विराट कोहली के इस फैसले का पूरी तरह से सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

Anushka Sharma, Anushka Sharma insta story, anushka virat, Virat Kohli Test Retirement, Virat Kohli retirement, Virat Kohli history, Virat Kohli Anushka Sharma, अनुष्का शर्मा, अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम, अनुष्का विराट, विराट अनुष्का, विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट, विराट कोहली रिटायरमेंट, विराट कोहली इतिहास, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का पोस्ट.

पहले भी दो बार चुके हैं प्रेमानंद महाराज से मुलाकात

विराट कोहली इससे पहले भी दो बार प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं. पहली बार वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद आश्रम पहुंचे थे, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक के बाद उनका बल्ला शांत हो गया था. इसके बाद जनवरी 2023 में भी उन्होंने संत से मुलाकात की थी. तब वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उसी के कुछ समय बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उन्होंने 160 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. इस दौरान विराट ने महाराज जी से सवाल किया था कि असफलता से बाहर कैसे निकलें, तब उन्होंने कहा था कि प्रयास जारी रखें.

 गौरांगी शरण महाराज से भी मिले विराट-अनुष्का

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह सफेद रंग की कार में श्री राधाकेलुकुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट लगभग साढ़े तीन घंटे वहां रुके. इसके बाद वह बाराह घाट के पास स्थित गौरांगी शरण महाराज से भी मिले, जो प्रेमानंद महाराज के गुरु माने जाते हैं.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद अनुष्का का विराट कोहली के लिए पहला पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *