विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज

Spread the love


Last Updated:

विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार नजर आएंगे. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

The Bengal Files Teaser: आजाद हैं तो बेबसी कैसी? डराएगी द बंगाल फाइल्स

विवेक रंजन ने फिल्म के डायरेक्ट किया है.

हाइलाइट्स

  • विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज हुआ.
  • फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार हैं.
  • ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

नई दिल्ली. विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी बेबाक कहानियों और दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. जल्द वह ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ लेकर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में दी हैं. यह फिल्म पहले ‘द दिल्ली फाइल्स’ नाम से बन रही थी, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है. नाम बदलते ही चर्चा शुरू हो गई थी और अब जब इसका टीजर रिलीज हुआ है तो लोगों की एक्साइटमेड को और भी बढ़ा दिया है.

टीजर में एक बार फिर हिंदुस्तान के बीते वक्त के डरावने पहलू की झलक मिलती है. तगड़े विजुअल्स और भावनाओं से भरी इस झलक ने साफ कर दिया है कि फिल्म बहुत ही असरदार और दिल को छू जाने वाली होगी.

अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे. टीजर में दिखाए गए सीन्स काफी भारी और तीखे हैं, जो बताते हैं कि कहानी कितनी गहरी और सच्चाई से जुड़ी है. हर एक फ्रेम में एक बेचैनी सी दिखती है, जो विवेक अग्निहोत्री की कहानियों की पहचान बन चुकी है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *