वो खूबसूरत अदाकारा, जो 100 करोड़ के बंगले में तन्हा, जिसके घर में न पति न बच्चे, न ही अंदर आने की किसी को इजाजत

Spread the love


Last Updated:

सलमान खान और शाहरुख खान के पड़ोस में एक फेमस अदाकारा का घर है. कीमत 100 करोड़ है, मगर रहने वाले सिर्फ दो लोग. जिंदगी में इस एक्ट्रेस ने नाम-शोहरत तो खूब कमाई मगर सच्चा प्यार नसीब न हो सका. चलिए इस अदाकारा का घर दिखाते हैं.

चलिए आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के आशियाने से रूबरू करवाते हैं. वो अदाकारा जिन्होंने कई दशक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. बॉलीवुड के साथ साथ साउथ में भी काम किया और खूब नाम कमाया. आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं.

Among all, superstar Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan are two big names in showbiz who own luxurious bungalows in Mumbai, named Mannat and Jalsa, respectively.

ये अदाकारा अब 71 साल की हो चुकी हैं. मगर उनका रंग रूप और अदाकारी जरा भी फिकी नहीं हुई है. आपने इनकी फिल्में और गाने तो खूब देखे होंगे. चलिए आज की कड़ी में आपको इनके घर का दीदार करवाते हैं. 100 करोड़ रुपये की कीमत वाला इनका खूबसूरत आशियाना है.

These properties are famous not only for their lavishness but also for being symbols of their owners' immense success and fame. But did you know this Bollywood diva, a neighbour of SRK, owns a bungalow reportedly worth more than Rs 100 crore?

ये कोई और नहीं बल्कि रेखा हैं. हिंदी सिनेमा की उमराव जान रेखा मुंबई के पॉश इलाके में रहती हैं. वह जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही लग्जरी लाइफ भी जीती हैं. उनका घर भी काफी खूबसूरत है और डिजाइन भी.

Fondly named Basera, meaning a place to stay, the house is located in Mumbai’s posh locality, Bandstand and reflects the actress’ penchant for grace and comfort.

रेखा के घर का नाम बसेरा है. ये मुंबई के पॉश इलाके बैंडस्टैंड में स्थित है. एक्ट्रेस के घर उसी इलाके में हैं जहां शाहरुख खान से लेकर कई बड़े सितारों का घर है.

With its pristine white walls and wide windows, the house is a perfect blend of modern aesthetics and timeless charm. And the owner of this lavish property is none other than the ever-gorgeous Rekha.

रेखा के घर के बाहर का नजारा ही काफी खूबसूरत है. ये काफी मॉर्डन और हरे भरे नजारे का मिश्रण है. घर के बाहर ‘बसेरा’ नाम की नेम प्लेट भी लगी है.

The most striking feature of Rekha’s mansion is its umbrella-shaped structure, reminiscent of the architectural motifs seen in her iconic film, Umrao Jaan, which gives it a historic vibe.

घर के अंदर वुडन वर्क भी काफी खूबसूरती के साथ हुआ है. इसकी छत किसी शाही महल से कम नहीं है. सफेद दीवारे के साथ बड़ी बड़ी खिड़कियां भी दिखती हैं.

Surrounded by lush greenery both inside and out, the house exudes peace and harmony with nature.

बसेरा घर को पीतल के लैंप और सिल्क के पर्दे और कई तरह की साज सज्जा से इसे साजाया हुआ है. पूरे घर को सोच समझकर सजाया गया है. कहते हैं कि रेखा ने खुद एक एक चीज को बड़े ही प्यार से संजोया है.

The house's interiors reportedly feature beautiful wooden furnishings, rich textures and earthy tones that evoke a sense of warmth and nostalgia.

रेखा के घर के बाहर एंट्री पर एक बड़ी सी छतरी का डिजाइन बना हुआ है. ये बंगले की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. कहते हैं कि ये डिजाइन रेखा की फेमस फिल्म उमराव जान की याद दिलवाता है.

From its exquisite surroundings to its flawless design, each detail of the house reflects the essence of its iconic owner, making it a true masterpiece of modern architecture.

रेखा के पास तो घर तो काफी बड़ा है मगर रहने वाले सिर्फ दो. इस घर में रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फर्जाना रहती हैं. रेखा के न तो बच्चे हैं न ही परिवार में कोई. कहते हैं रेखा के घर में बाहर से किसी को आने की अनुमति नहीं हैं.

Her residence is surrounded by high bamboo walls on all four sides, ensuring security and privacy at the property.

बता दें रेखा ने दिल तो कइयों के साथ लगाया लेकिन सच्ची मोहब्बत मिल न सकी. दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी भी की लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही कारोबारी ने मौत को गले लगा लिया. इस तरह शादी के कुछ समय बाद ही रेखा अकेले रह गईं.

The name of her mansion is inspired by the 1981 film with the same title in which the actress featured herself, co-starring Shashi Kapoor and Poonam Dhillon.

चलिए ये भी बताते हैं रेखा ने अपने घर का नाम बसेरा क्यों रखा. कहते हैं कि रेखा के घर का नाम बसेरा साल 1981 में आई फिल्म बसेरा से प्रेरित है. जिसमें खुद रेखा, शशि कपूर, राखी और पूनम ढिल्लों नजर आई थीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो खूबसूरत अदाकारा, जो 100 करोड़ के बंगले में तन्हा, घर में न पति न बच्चे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *