वो मनहूस नाम की 2 फिल्में, जो बनी मिथुन चक्रवर्ती के लिए मुसीबत की जड़, दोनों बार डुबोई लुटिया

Spread the love


Last Updated:

मिथुन चक्रवर्ती ने यूं तो करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. मगर एक बार उन्होंने एक ही नाम वाली दो फिल्में की. जिसमें भर भरकर एक्शन था और मसाला भी. इसके बावजूद दोनों फिल्में डूब गई. आखिरकार वो टाइटल ही एक्टर के लिए मुसीबत की जड़ बन गया.

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने करियर में एक बार नहीं बल्कि कई बार सुपरहिट फिल्में दी हैं. 100 करोड़ी फिल्म देने वाले भी वह पहले सुपरस्टार थे. आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं.

शुरुआती समय में मिथुन चक्रवर्ती ने खूब पापड़ बेले. एक बार तो उन्होंने खुद कहा था कि कई हीरोइनों ने तो उनके साथ काम करने से भी मना कर दिया था. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जगह बॉलीवुड में पक्की करके ही माने.

पिछले कई दशकों से बॉलीवुड में एक्टिव मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार 14 साल में एक ही टाइटल पर बनी दो फिल्में की. मगर वो दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही. तगड़ा एक्शन और कहानी तक काम नहीं आ पाई. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया.

हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘मां कसम’ की. इस नाम से उन्होंने दो बार फिल्में की. पहली आई साल 1985 में ‘मां कसम’ और फिर साल 1999 में भी ‘मां कसम’. दोनों फिल्में एक ही लीक पर बनी थी. जमकर एक्शन था और भर-भरकर मसाला. इसके बावजूद दोनों फिल्मों की लुटिया बॉक्स ऑफिस पर डूब गई.

पहले बात करते हैं मिथुन चक्रवर्ती की साल 2985 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मां कसम’ की. जिसे शिबू मित्रा ने डायरेक्ट किया था. जो बॉलीवुड में एक से एक बड़ी फिल्में बना चुके थे. जैसे आखिरी गोली, पांच कैदी, इल्जाम, मान गए उस्ताद और आग ही आग. ‘मां कसम’ 1985 वाली फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ शोले के गब्बर वाले अमजद खान जैसे विलेन भी थे तो दिव्या राणा जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस भी. साथ ही प्राण, शरत सक्सेसा और रंजीत जैसे कलाकार भी.

‘मां कसम’ 1985 की कहानी एक हीरे की अंगूठी के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां बलवंत (रणजीत) हीरा पाने के लिए हत्या भी करता है तो क्रूरता भी. इसी बलवंत से धर्मा (मिथुन चक्रवर्ती) का कनेक्शन भी है. आप फिल्म में यही देखेंगे कि आखिर अंगूठी किसके पास है. बलवंत उसे पाने के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाता है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. जबकि आईएमडीबी इसे 4.8 की रेटिंग के साथ औसत से भी कम बताता है.

17 साल बाद ‘मां कसम’ टाइटल पर मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर किस्मत अजमाई. अशोक गायकवाड़ के निर्देशन में बनी ये वाली फिल्म एक ईमानदार पुलिस इंसपेक्टर की कहानी बयां करती है. जो कि फुल एक्शन फिल्म है.

‘मां कसम’ 1999 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिंक सिंह जैसे ग्लैमरस एक्ट्रेस भी नजर आईं तो गुलशन ग्रोवर भी. फिल्म में आनंद-मिलिंद ने संगीत दिया था. हालांकि ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फिल्म फ्लॉप रही थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो मनहूस नाम की 2 फिल्में, जो बनी मिथुन चक्रवर्ती के लिए मुसीबत की जड़, दोनों



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *