Last Updated:
Bollywood Superhit Movies : बॉलीवुड की देओल फैमिली के बारे में कौन नहीं जानता. बॉलीवुड में देओल फैमिली का अपना एक अलग मुकाम है. पूरा परिवार फिल्म लाइन में है. सुपरस्टार धर्मेंद्र ने जहां अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, वहीं उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी उतने ही पॉप्युलर हैं. हालांकि सनी देओलो की सगी बहन विजेता तो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. फिर भी 3 फिल्मों से उनका खास कनेक्शन है. इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. तीनों फिल्में सुपरहिट रहीं.

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने पर्सनल लाइफ में दो शादियां रचाई हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने भी फिल्मों में करियर बनाया. धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल भी बॉलीवुड स्टार हैं. हालांकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, उनकी दोनों बेटियां अजीता और विजेता देओल ने बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं. फिर भी विजेता देओल का 3 सुपरहिट फिल्मों से कनेक्शन है. ये फिल्में थीं : बेताब, घायल और बरसात.

लाइमलाइट से हमेशा दूर रहने वालीं विजेता देओलो और अजीता देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां हैं. धर्मेंद्र को पहली पत्नी से चार बच्चे हुए. सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल. धम्रेंद्र ने 1983 अपनी छोटी बेटी विजेता देओल के नाम से विजेता फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी खोली थी. इस कंपनी के बैनर तले बेताब, घायल और बरसात जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई गईं.यानी विजेता ने भले ही फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया और कैमरे से दूर रही हों लेकिन उनके नाम से बनी प्रोडक्शन कंपनी ने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं. इस तरह से विजेता का इन फिल्मों से खास कनेक्शन है.

सबसे पहले बात करते हैं 5 अगस्त 1983 को रिलीज हुई बेताब फिल्म की. यह सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म थी. इसकी कहानी, डायलॉग, स्क्रीनप्ले जावेद अख्तर ने लिखा था. फिल्म को बिक्रम सिंह दहल ने प्रोड्यूस किया था. वह रिश्ते में धर्मेंद्र के जीजा थे. धर्मेंद्र की बहन दर्शन कौर से उनकी शादी हुई थी.

बेताब फिल्म में हमें सनी देओल, अमृता सिंह के अलावा, शम्मू कपूर, निरूपा रॉय और प्रेम चोपड़ा नजर आए थे. म्यूजिक आरडी बर्मन का था. फिल्म का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था. करीब 13.5 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड को सनी देओल के रूप में इंडस्ट्री को नया सितारा मिला था. अमृता सिंह ने यह फिल्म घर बैठे मिली थी. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

विजेता फिल्म्स के बैनर तले 22 जून 1990 में एक और फिल्म आई जिसका नाम था : घायल. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र थे. फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, ओमपुरी लीड रोल में नजर आए थे. उन्होंने अजय मेहरा के किरदार को जीवंत कर दिया था. फिल्म में अजय के साहस, दृढ़ता और न्याय की भावना को दर्शकों ने दिल से सराहा था. अमरीश पुरी ने भी बलवंत राय के किरदार में जान फूंक दी थी. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

घायल फिल्म का म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था. घायल फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड, 7 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे. बतौर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की यह पहली मूवी थी. आगे चलकर राजकुमार संतोषी ने सनी देओल के साथ दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं. ढाई करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 20 करोड़ का बिजनेस किया था. यह एक सुपरहिट मूवी साबित हुई थी.

1995 में विजेता फिल्म्स के बैनर तले धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल को लॉन्च किया. 6 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ‘बरसात’ फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था जबकि प्रोड्यूसर धर्मेंद्र थे. शुरुआत में शेखर कपूर इसका डायरेक्शन कर रहे थे. बरसात फिल्म में बॉबी देओल के साथ ट्विकंल खन्ना की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. हालांकि ट्विंकल खन्ना से पहले यह फिल्म करिश्मा कपूर को ऑफर की गई थी.

बरसात में नदीम-श्रवण ने म्यूजिक दिया था. म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म के गाने ‘नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए, लव तुझे लव मैं करता हूं, हमको सिर्फ तुमसे प्यार है, इश्क में एक पल की भी जुदाई लगती है एक साल’ बहुत मकबूल हुए थे. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 29 करोड़ का बिजनेस किया था. यह एक सुपरहिट मूवी साबित हुई थी.

बात विजेता देओल की पर्सनल लाइफ की करें तो उनकी शादी विवेक गिल से हुई है जो कि राजकमल होल्डिंग एंड ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं. विजेता भी कंपनी में डायरेक्टर हैं. विजेता गिल के दो बच्चे प्रेरणा गिल और साहिल गिल हैं. कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 25-30 करोड़ का है. विवेक गिल होमलैंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक और कंपनी भी चलाते हैं. विजेता की बेटी प्रेरणा की शादी 2017 में दिल्ली के एडवोकेट पुलकित देवड़ा से हुई थी. विजेता भी अपने पति और बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहती हैं.

धर्मेंद्र की दूसरी बेटी अजीता देओल की शादी 1989 में यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई थी. अजीता की दो बेटियां निकिता और प्रियंका भी डॉक्टर हैं.अजीता खूद यूएस के सैन फ्रांसिस्को के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं.
Leave a Reply