सलमान-ऋतिक संग की बड़ी-बड़ी फिल्में, बॉलीवुड में आजतक नहीं दी 1 भी HIT

Spread the love


Last Updated:

आज एक ऐसी अदाकारा का जन्मदिन है जिनके नाम का डंका साउथ से लेकर बॉलीवुड तक बजता है. उन्होंने आजतक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेशक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान ऋतिक रोशन, सलमान खान, शाहिद कपूर सहित कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. आज 13 अक्टूबर को पूजा हेगड़े अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

पूजा का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ. उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया है.पूजा हेगड़े बचपन से ही डांस और मॉडलिंग का शौक रखती थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की और भरतनाट्यम डांस का प्रशिक्षण भी लिया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

पूजा ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और दूसरे स्थान पर रहीं. एक्ट्रेस ने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए, जिसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में एंट्री मारी. पूजा की पहली फिल्म साल 2012 में आई ‘मूगामूडी’ थी. इस फिल्म में पूजा के अपोजिट एक्टर जीवा नजर आए थे.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

पूजा की पहली ही फिल्म पर्दे पर कमाल साबित हुई. जीवा के साथ पूजा हेगड़े की पहली फिल्म ‘मूगामूडी’ ब्रूस ली को समर्पित थी और फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ने उन्हें तमिल इंडस्ट्री में जबरदस्त एंट्री दिलाई और पहली ही फिल्म से वो दर्शकों के दिलों-ओ-दिमाग पर छाप छोड़ने में सफल रहीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

साउथ में अपनी किस्मत आजमाने के बाद एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा. दोनों की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के गाने तो सुपरहिट रहे लेकिन फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही. पूजा हेगड़े का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रहा, लेकिन इससे एक्ट्रेस के करियर पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ ‘मोहनजोदड़ो’ से फ्लॉप डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस साल 2023 में कई साल बड़े हीरो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं, लेकिन इस फिल्म का भी हाल बॉक्स-ऑफिस पर वैसा ही रहा. फिल्म लागत तक न वसूल पाई थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस शाहिद कपूर के साथ देवा में नजर आईं और उन्होंने फ्लॉप की हैट्रिक लगा डाली. बॉलीवुड में पूजा हेगड़े की आजतक एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है. पूजा ने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया. साल 2014 में उनकी ‘ओका लैला कोसम’ फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में वे नागा चैतन्य के साथ दिखी थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और पूजा को बैक टू बैक फिल्में मिलने लगी. उन्होंने ‘महर्षि’, डीजे ‘आचार्य’, ‘बीस्ट’, ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’, और ‘एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ फिल्मों में साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)

हिंदी फिल्मों में पूजा हेगड़े का सिक्का अभी तक भले ही न चला हो, लेकिन एक्ट्रेस तमिल और तेलुगु सिनेमा का जाना-माना नाम है.साउथ की दुनिया में एक्ट्रेस के स्टारडम का आज भी कोई तोड़ नहीं है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hegdepooja)   

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

सलमान-ऋतिक संग की बड़ी-बड़ी फिल्में, बॉलीवुड में आजतक नहीं दी 1 भी HIT



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *