सलमान खान के घर पर घुसपैठ, पुलिस ने ईशा छाबड़िया को किया गिरफ्तार, जानिए रात 3 बजे क्या हुआ

Spread the love


नई दिल्ली. सलमान खान साल 2024 से लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले साल सलमान खान के बांद्रा स्थित घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हुई गोलीबारी के बाद एक्टर को Y+ सुरक्षा दी गई है. लेकिन इसके बाद भी दो अनजान लोगों ने सलमान के घर पर फिर घुसपैठ की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन में हुई इस दो वारदात के बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 मई को पहले एक लड़का और फिर 21 मई को एक लड़की ने तो सलमान खान की डोरबेल तक बजा दी थी. उस लड़की का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. रात तीन बजे उसने सुरक्षाकर्मियों को गच्चा दिया और सलमान खान के दरवाजे तक पहुंच गई.

21 मई की रात 3 बजे क्या हुआ?

सलमान खान का बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 21 मई की रात 3 बजे मुंबई के खार इलाके की रहने वालीं ईशा छाबड़िया पहुंचीं. जो खुद को एक मॉडल-एक्ट्रेस बताती हैं. उसने भाईजान के सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह उसी बिल्डिंग में रहती है और उसको एक्टर में इनाइट किया है. उसकी बातों पर सुरक्षाकर्मियों ने विश्वास किया और अंदर जाने दिया. इसके बाद वो एक्टर के घर तक पहुंची और घर की डोरबेल बजाई, जिसे उनके स्टाफ ने खोला. ईशा छाबड़िया ने स्टाफ को बताया कि सलमान खान ने खुद उसे बुलाया है. शक होने के बाद स्टाफ ने तुरंत सुपरस्टार से बात की, जिन्होंने साफ इंकार कर दिया और दो टूक कहा कि उन्होंने किसी को नहीं बुलाया है.

गच्चा देकर बाहर निकली, फिर दूसरे दिन हुई गिरफ्तार

इसके बाद स्टाफ ने पुलिस और सिक्योरिटी को इस बारे में सूचना दी. लेकिन इसी बीच, ईशा फिर गच्चा देकर अपार्टमेंट से बाहर निकल गईं. लेकिन अगले दिन, बांद्रा पुलिस ने 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद उसको खार से गिरफ्तार कर लिया.

ईशा छाबड़िया पर किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

अब ईशा छाबड़िया पर भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं BNS सेक्शन 329 (1) और 331 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें पहली धारा अवैध प्रवेश (1 साल की जेल या ₹5,000 जुर्माना) और दूसरी जबरन घुसपैठ व तोड़फोड़ (2 साल की जेल) से जुड़ी है.

पहली घटना मंगलवार सुबह 9:45 की, शाम को गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9:45 बजे, जितेंद्र कुमार सिंह जो खुद को छत्तीसगढ़ का निवासी बता रहा था, सलमान के घर के बाहर पहुंचा. जब कांस्टेबल संदीप रंगारी ने उसे जाने को कहा, तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल फेंक दिया और चला गया. शाम 7:15 बजे वह फिर लौटा और एक कार को रोककर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य गेट के अंदर घुस गया. हालांकि, उसे समय रहते रोका गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

दूसरी घटना को सुबह 3 बजे दिया अंजाम

मंगलवार रात उस शख्स की गिरफ्तारी के बाद बुधवार रात ईशा छाबड़िया सिक्योरिटी सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देकर इमारत में दाखिल हो गई और कॉन्फिडेंस के साथ से ऊपर चली गई. सलमान के केयरटेकर ने गार्ड और पुलिस को बुलाया, लेकिन इससे पहले ही वह चली गई. पुलिस ने 30 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे बांद्रा से खार तक ट्रैक किया और उसके खार स्थित घर से उसे ढूंढ निकाला.

कथित आरोपी ईशा ने किया ये दावा

पुलिस का कहना है कि ईशा ने दावा किया कि वह सलमान से छह महीने पहले एक कार्यक्रम में मिली थी और उनकी ही दावत पर वह घर आई थी. घटना रात 3 बजे की है, जब सलमान के फ्लैट के बाहर कोई सुरक्षा नहीं थी. महिला बाहर भी आसानी से निकल गई. पुलिस ने इस चूक की जांच शुरू कर दी है.

सलमान की सुरक्षा को बढ़ाया

आपको बता दें कि सलमान खान को अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर गोली चलने की घटना के बाद Y-प्लस सुरक्षा दी गई है. यह हमला कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों ने किया था. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *