Last Updated:
Sitaare Zameen Par worldwide box office day 2: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है. दुनियाभर में शनिवार को डबल से भी ज्यादा कमाई हुई. जानिए दो दिनों में ‘सितारे जमीन पर’ ने कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया.

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में छा गई है. पहले दिन इसकी कम कमाई के साथ शुरुआत हुई, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म रफ्तार पकड़ ली है. विदेशों में भी ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म बंपर कमाई कलेक्शन कर रही है.

शनिवार को आमिर खान की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है. जानिए पिछले दो दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. (फोटो साभार: IMDb)

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी ने ऑडियंस के दिलों को छू लिया है. सभी इस मूवी की तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ को जबरदस्त बिजनेस मिल रहा है. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म ने दो दिनों में दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि पहले दिन मूवी ने 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. (फोटो साभार: IMDb)

‘सितारे जमीन पर’ ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह वीकेंड तक शाहिद कपूर की ‘देवा’ की लाइफटाइम कमाई (55.8 करोड़) को भी पार कर लेगी. (फोटो साभार: IMDb)

भारत में भी दूसरे दिन ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. शनिवार को फिल्म ने दोगुनी कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म को 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. (फोटो साभार: IMDb)

दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने 19.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह भारत में फिल्म सिर्फ दो दिनों में 30.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. उम्मीद है कि रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ और भी बेहतर परफॉर्म कर सकती है.(फोटो साभार: IMDb)

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इसका डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है. फिल्म में आमिर ने बास्केटबॉल कोच का रोल निभाया है. ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम रोल में नजर आती हैं. (फोटो साभार: IMDb)
Leave a Reply