Last Updated:
सैफ अली खान इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनके साथ कुछ समय पहले हुए हादसे को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ वक्त पहले उनके घर पर चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें एक्टर भी घायल हुए थे. उस वक्त ये आरोप लगे थे कि ये हमला नकली है. इस पर अब सैफ ने रिएक्ट किया है.

नई दिल्ली. काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार बतौर गेस्ट सैफ अली खान नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने उनके घर पर हुए हमले के बारे में बात की. इस चोरी की वारदात में उन पर चाकू से हमला किया गया था. सोशल मीडिया पर इस हमले को कई लोगों ने फेक बताया था. अब उन्हीं आरोपों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
मुझे व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी
काजोल ने इस दौरान सैफ से कहा कि उस वक्त मैंने एक वीडियो देखी जिसमें आप गाड़ी से निकल भाग रहे हैं. उसे देखकर मैं तो बहुत डर गई थीं., ‘ये सुनते ही सैफ कहते हैं कि उस वक्त हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये हुआ कैसे. ऐसे में मैंने लोगों की और मीडिया की एक्साइटमेंट देखकर सोचा कि मुझे चलकर जाना चाहिए, क्योंकि मैं चल पा रहा था, मैं ठीक था. इसके बाद एक हफ्ते तक मैं वहां रहा. लेकिन चलने में दर्द था, मुझे व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी.’
इतना पैनिक क्यों करना…
सैफ अली खान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि उस वक्त मेरी कंडिशन चलने वाली थीं, तो क्यों मुझे एम्बुलेंस में जाना चाहिए या किसी व्हीलचेयर पर बैठना चाहिए था. मुझे लोगों को मैसेज देना था कि मैं ठीक हूं. बेवजह लोगों को और परिवार को क्यों परेशान करना. मैंने लोगों के बारे में सोच नहीं तो फैमिली वाले डर जाते कि ये क्या हो गया.
बता दें कि सैफ ने ये भी बताया कि उनका पैदल चलकर जाने को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. ये तक कह दिया था कि ये हमला नकली था. मुझे समझ नहीं आया कि लोगों ने ऐसा क्यों सोचा. इसके बाद ट्विंकल ने भी बताया कि उन्होंने ये सब देखने के बाद शर्मिला टैगोर को फोन किया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply