Last Updated:
सैफ अली खान और करीना कपूर ने परिवार संग ईद मनाई. सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर जश्न की झलकियां साझा कीं. प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, महेश बाबू समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर ईद की बधाई दी.

सैफ-करीना पारंपरिक लिबास में खूबसूरत लगे. (फोटो साभार: Instagram@sabapataudi)
नई दिल्ली: एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मानाया. सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ईद के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आए. सैफ की बहन सबा पटौदी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में सेलिब्रेशन की झलकियां मिली हैं. सैफ और करीना ने सबा, सोहा और एक्टर पति कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई.
पटौदी परिवार का हर एक सदस्य ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहा था. बेबो सूट में नजर आईं. ईद के जश्न की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, ‘ईद के पल…परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता है…एक खूबसूरत लंच के लिए भाई (सैफ अली खान), सोहा, बेबो (करीना कपूर खान) और कुणाल खेमू का शुक्रिया, जिन्होंने इसे खास बनाया.’
Leave a Reply