Last Updated:
India vs West Indies 2nd Test: रेयान टेन डोएशे ने माना कि धीमी पिच से बल्लेबाजी आसान हुई, भारतीय स्पिनरों को चौथे दिन मेहनत करनी होगी. जॉन कैंपबेल 87 रन पर नाबाद, वेस्टइंडीज ने मजबूती दिखाई.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि पिच के धीमा होने से बल्लेबाजी काफी आसान हो गई है, जिससे भारतीय स्पिनरों को चौथे दिन काफी मेहनत करनी पड़ेगी. भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज को फालोऑन खेलने पर मजबूर किया, लेकिन जॉन कैंपबेल और शाई होप ने भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक जड़े और टीम की दूसरी पारी को मजबूती दी.
नीदरलैंड के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि वॉशिंगटन सुंदर ने जब भी धीमी गेंद डाली तब गेंद ने ज्यादा टर्न लिया. उस वक्त हालांकि बल्लेबाज के पास खेलने का वक्त भी ज्यादा था. गेंदबाजों को गति में बदलाव के साथ बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर करना होगा. डोएशे ने इस मौके पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज कैंपबेल की तारीफ की. बायें हाथ का यह बल्लेबाज 87 रन पर नाबाद है. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक शॉट का अच्छा इस्तेमाल किया.
भारत के सहायक कोच ने कहा, ‘‘हमें बेहद धैर्य से काम लेना होगा. कैंपबेल ने बेहतरीन स्वीप शॉट्स खेले. यह हमारे लिए एक रणनीतिक चेतावनी है. कई बार हम अपने गेंदबाजों से बहुत अपेक्षा करते हैं, जबकि पिच से कोई मदद नहीं मिल रही होती.’’

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Leave a Reply