Last Updated:
Karva Chauth Scenes In Movies: करवा चौथ हिंदू धर्म का खास त्योहार है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें करवा चौथ त्योहार को बहुत ही खास अंदाज में दिखाया गया है.

नई दिल्ली. आज दुनियाभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जब हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और चांद देखने के बाद ही व्रत तोड़ती हैं. इस खास मौके पर हम आपको 7 बॉलीवुड फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनमें करवा चौथ की खास झलक देखने को मिली.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: राज और सिमरन की यह आइकॉनिक लव स्टोरी आज भी लोगों की ऑल-टाइम फेवरेट बनी हुई है. इस फिल्म में काजोल (सिमरन) अपने होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. हालांकि, उनके परिवार को यह नहीं पता होता कि वह यह व्रत राज यानी शाहरुख खान के लिए रख रही हैं.

हम दिल दे चुके सनम: सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की यह पॉपुलर फिल्मों में से एक हैं. अजय देवगन भी इस मूवी का हिस्सा थे. करवा चौथ के लिए इस मूवी ने खास गाना ‘चांद छुपा बादल में’ दिया जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय चांद देखते हुए रोमांस करते हुए नजर आते हैं.

बागबान: इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की शानदार जोड़ी नजर आई थी. ‘बागबान’ मूवी ने यह खूबसूरती से दिखाया कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितना कुछ करते हैं और बदले में सिर्फ प्यार की उम्मीद रखते हैं. यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के दंपति के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है और यह भी दिखाती है कि कैसे वे करवा चौथ जैसे त्योहार को एक-दूसरे से दूर रहते हुए भी मनाते हैं.

कभी खुशी कभी गम: इस क्लासिक फिल्म में राहुल (शाहरुख खान) और अंजलि (काजोल) के बीच करवा चौथ का सीन सबसे खास है. इस त्योहार को कैमरे से बहुत खूबसूरती से शूट किया गया है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म करवा चौथ को परिवार के रिश्तों और भारतीय संस्कृति से जोड़ती है.

यस बॉस: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म शाहरुख खान और जूही चावला लीड किरदारों में नजर आते हैं. इमोशंस से भरपूर इस फिल्म का करवा चौथ सीन वह पल है, जब दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को महसूस करते हैं. फिल्म का यह सीन बहुत पॉपुलर हुआ.

इश्क विश्क: इस लव स्टोरी फिल्म शाहिद कपूर और अमृता सिंह कपल के रूप में नजर आए थे. फिल्म का करवा चौथ सीन अमृता को शाहिद के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए और इस त्योहार को मनाते हुए दिखाता है.

एनिमल: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. मूवी में दोनों पति-पत्नी के किरदारों में दिखे थे. इस फिल्म में करवा चौथ का एक सीन है, जो बहुत पॉपुलर हुआ था. यह मूवी संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी थी.
Leave a Reply